हरिद्वार: जनपद के किसानों तक बीजेपी के किसान मोर्चे की पकड़ मजबूत करने के लिए बीजेपी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निपेन्द्र चौधरी ने लक्सर स्थित कार्यालय पर आज मंडल अध्यक्षों की घोषणा की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने हरिद्वार के 25 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की.
इसके साथ ही उनके द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से बताया गया कि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौहान और हरिद्वार जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान से विचार विमर्श करने के बाद आज हरिद्वार जिले के 25 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई है.
वहीं, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अनिल चौहान की अनुमति से व जिला अध्यक्ष भाजपा हरिद्वार जयपाल सिंह चौहान से विचार-विमर्श के उपरांत आज हरिद्वार में पत्र के माध्यम से 25 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः धरने पर बैठे शिफन कोर्ट के बेघर परिवारों को पुलिस जबरन हटाया, हुई नोकझोंक
बीजेपी लगातार किसानों व आमजन के लिए कार्य कर रही है और उम्मीद करता है कि सभी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के विचार को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाएंगे और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संगठन को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे. आने वाले समय में इससे पार्टी और मजबूत होगी और किसानों का आमजन के लिए कार्य करेगी.