ETV Bharat / state

दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह से लक्सर पहुंचे 24 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:06 PM IST

दिल्ली निजामुद्दीन की दरगाह से मरकज कर लौटे 24 लोगों के लक्सर में होने की सूचना से हड़कम्प मचा हुआ है. स्वास्थ्य विहाग की टीम ने फिहाल सभी को क्वारंटाइन कर दिया है.

laksar news
laksar news

लक्सर: दिल्ली के निजामुद्दीन के मकरज में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 24 लोग सुल्तानपुर और नरोजपुर की मस्जिदों में रह रहे हैं. खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां ठहरे लोगों की जांच कर रही है.

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज में तबलीगी जमात में देशभर के अलग-अलग स्थानों से मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे थे. इनमें दो दर्जन को कोरोना से संक्रमित होने तथा कई लोगों के वापस जनपदों में लौटने की जानकारी के बाद पुलिस व प्रशासन उनके संबंध में जानकारी जुटा रहा है.

24 लोगों को किया गया क्वारंटाइन.

जमात में शामिल 24 लोग 11 मार्च को लक्सर पहुंचे थे. ये सभी लोग सुल्तानपुर और नरोजपुर गांव की तीन मस्जिदों में ठहरे हुए हैं. जमात में शामिल लोगों के लक्सर क्षेत्र में होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जांच कराने पर इनमें 16 लोग सुल्तानपुर और 8 लोगों के नरोजपुर गांव की मस्जिदों में होने की सूचना मिली है.

पढ़े: कोरोना से जंग: कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व दून अस्पताल

लक्सर के सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि बाहर से आये इन सभी लोगों के बारे में डॉक्टर्स की टीम को सूचित कर दिया गया है. इन सभी की लगातार जांच की जा रही है.

वहीं, सीएचसी के प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि बाहर से आये सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है.

लक्सर: दिल्ली के निजामुद्दीन के मकरज में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 24 लोग सुल्तानपुर और नरोजपुर की मस्जिदों में रह रहे हैं. खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां ठहरे लोगों की जांच कर रही है.

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन मकरज में तबलीगी जमात में देशभर के अलग-अलग स्थानों से मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे थे. इनमें दो दर्जन को कोरोना से संक्रमित होने तथा कई लोगों के वापस जनपदों में लौटने की जानकारी के बाद पुलिस व प्रशासन उनके संबंध में जानकारी जुटा रहा है.

24 लोगों को किया गया क्वारंटाइन.

जमात में शामिल 24 लोग 11 मार्च को लक्सर पहुंचे थे. ये सभी लोग सुल्तानपुर और नरोजपुर गांव की तीन मस्जिदों में ठहरे हुए हैं. जमात में शामिल लोगों के लक्सर क्षेत्र में होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जांच कराने पर इनमें 16 लोग सुल्तानपुर और 8 लोगों के नरोजपुर गांव की मस्जिदों में होने की सूचना मिली है.

पढ़े: कोरोना से जंग: कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व दून अस्पताल

लक्सर के सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि बाहर से आये इन सभी लोगों के बारे में डॉक्टर्स की टीम को सूचित कर दिया गया है. इन सभी की लगातार जांच की जा रही है.

वहीं, सीएचसी के प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि बाहर से आये सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.