लक्सर: पुलिस लगातार साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरुक करती रहती है, बावजूद लोग लालच में आकर साइबर ठगों का शिकार बन जाते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है. यहां साइबर ठगों ने एक ग्रामीण को 25 लाख की लॉटरी का लालच देकर 20 हजार रुपए ठग लिए. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है.
जानकारी के मुताबिक बहालपुरी गांव निवासी अरविंद ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि 14 जनवरी को उनके बेटे को एक फोन आया था. फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके बेटे को कहा कि उनकी 25 लाख रुपए की लॉटरी निकली है. इसके लिए उन्हें एक खाते में 20 हजार रुपए जमा कराने होंगे. लड़के ने यह बात परिजनों को बताई.
पढ़ें- चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप
पीड़ित ने ठगों पर विश्वास कर तीन बार में बताए गए खातों में 20 हजार रुपए जमा कराए, लेकिन खाते में पैसा जमा कराने के बाद भी लॉटरी के पैसे नहीं आए, जिसके बाद उन्हें शक हुआ है कि उनके साथ ठगी हुई है. खाते के बारे जानकारी ली गई तो पता चला कि वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है. जिसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.