हरिद्वारः ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पुलिस को इनके पास से लाखों की अवैध ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन, मोबाइल और लाखों रुपये बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंः त्यूणी क्षेत्र के भुनाड गांव के समीप खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पंकज अरोड़ा और कपिल अरोड़ा नाम के दो सटोरियों को करीब 19 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. सीआईयू और कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिस ने दोनों सटोरियों को कोतवाली क्षेत्र के धिरवाली मालियान मोहल्ले से गिरफ्तार किया है.