ETV Bharat / state

रुड़की जेल में जलभराव, 19 महिला कैदी हरिद्वार के रोशनाबाद बंदीगृह शिफ्ट - water logging in roorkee sub jail

रुड़की उप कारागार में जल भराव हो गया है. जिसके कारण यहां की 19 महिला बंदियों को हरिद्वार रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा एक पुरुष बैरक में भी पानी भरा है.

water logging in roorkee sub jail
19 महिला कैदी हरिद्वार रोशनाबाद शिफ्ट
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 1:01 PM IST

रुड़की: प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. रुड़की उप कारागार भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां भी जलभराव हो गया है. रुड़की उप कारागार में जलभराव होने से जेल की बैरक में पूरी तरह पानी भर गया. जेल में जलभराव की समस्या के कारण 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है.

बता दें रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर और अन्य कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसी के साथ रुड़की-देहरादून हाईवे पर रुड़की उप कारागार में भी जलभराव हो गया. रुड़की उप कारागार में बने महिला बैरक में पानी भर गया. जिसके चलते रुड़की उप कारागार से 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया गया है कि जेल की एक पुरुष बैरक में भी पानी भर गया. इस बैरक के बंदियों को जेल में बनी दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया है. लगातार हो रही बारिश से जलभराव होने के कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
पढे़ं- बारिश लैंडस्लाइड ने रोकी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, बोल्डर मलबा आने से बंद हुए मार्ग, 15 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट

रुड़की उप कारागार के जेल अधीक्षक जेपी द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन को जेल में हुए जल भराव की स्थिति से अवगत करा दिया गया है. अभी प्रशासन की तरफ से कोई राहत कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं. 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है.

रुड़की: प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. रुड़की उप कारागार भी इससे अछूता नहीं रहा है. यहां भी जलभराव हो गया है. रुड़की उप कारागार में जलभराव होने से जेल की बैरक में पूरी तरह पानी भर गया. जेल में जलभराव की समस्या के कारण 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है.

बता दें रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर और अन्य कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसी के साथ रुड़की-देहरादून हाईवे पर रुड़की उप कारागार में भी जलभराव हो गया. रुड़की उप कारागार में बने महिला बैरक में पानी भर गया. जिसके चलते रुड़की उप कारागार से 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है. बताया गया है कि जेल की एक पुरुष बैरक में भी पानी भर गया. इस बैरक के बंदियों को जेल में बनी दूसरी बैरक में शिफ्ट किया गया है. लगातार हो रही बारिश से जलभराव होने के कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
पढे़ं- बारिश लैंडस्लाइड ने रोकी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, बोल्डर मलबा आने से बंद हुए मार्ग, 15 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट

रुड़की उप कारागार के जेल अधीक्षक जेपी द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन को जेल में हुए जल भराव की स्थिति से अवगत करा दिया गया है. अभी प्रशासन की तरफ से कोई राहत कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं. 19 महिला बंदियों को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.