हरिद्वार: धर्मनगरी में अभी ऋषिकुल में 11 वर्षीय छात्रा की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब हरिद्वार के ही लाल जी वाला से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 15 साल की एक छात्रा के साथ बीते कुछ महीने पहले पड़ोस के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया. उसके बाद छात्रा प्रेगनेंट हो गई. आज शाम जब छात्रा के पेट में दर्द हुआ तो उसे अस्पताल लाया गया. जिसके बाद पता चला कि छात्रा 3 महीने की गर्भवती है.
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
हैरानी की बात यह है कि पीड़ित छात्रा के पिता ने जब इस मामले की शिकायत हरिद्वार कोतवाली में लिखित में दी तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि ऋषिकुल का बड़ा मामला है. लिहाजा इसकी रिसिविंग आपको कोतवाली ऋषिकुल में ही देंगे.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
फिलहाल 15 साल की छात्रा हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. जहां आरोपी युवक की मां और पीड़ित छात्रा के पिता मौजूद हैं. पीड़िता के पिता मजदूरी करते हैं. अचानक हुई इस घटना से वे सदमे में हैं. पीड़िता के पिता ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.