ETV Bharat / state

हरिद्वार में कोरोना से 13 लोगों की मौत, रोजाना बढ़ रही संक्रमितों की संख्या - haridwar corona death case

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना से रोजाना मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. वहीं, हरिद्वार में बीते दिन कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई.

corona
corona
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:10 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है, इसके बावजूद कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, हरिद्वार में बुधवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 715 हो गई. जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के विभिन्न जांच केंद्रों पर 18 हजार से अधिक लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा है.


बता दें कि, जनपद में अबतक कुल 13 लाख 12 हजार 806 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 12 लाख 59 हजार 187 लोगों की रिपोर्ट आ गई है, जबकि 34 हजार 940 अबतक कोरोना पॉजिटिव आए हैं और 53 हजार 546 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

कोरोना संक्रमितों का बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

मेला बेस अस्पताल में पतंजलि योगपीठ और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए 150 बेड के कोविड अस्पताल में सीएम ने मंच से वेंटिलेटर बेड की सुविधा के साथ आईसीयू बेड उपलब्ध होने की बात कही गई थी. इस दौरान अस्पताल में उपचार न मिलने पर कनखल निवासी महिला (65) की मौत हो गई. कोरोना से हो रही मौतों का सही आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक जारी नहीं किया है. बुधवार को रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि 2 की मौत एमएच रुड़की में हुई. वहीं, 55 वर्षीय होटल कारोबारी की निजी अस्पताल में मौत हो गई, वहीं एक महिला शिक्षिका की घर पर ही मौत हो हुई. कोविड बेस अस्पताल में 22 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, कनखल में एक 47 वर्षीय व्यक्ति और 67 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है.

पढ़ें: चमोली जिले में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोज कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा जारी किया जा रहा है. लेकिन मौतों का आंकड़ा दिनों- दिन बढ़ रहा है. डीएम सी रविशंकर ने सभी को अनिवार्य रूप से मौत का आंकड़ा देने का आदेश दिया है.

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना का देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है, इसके बावजूद कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, हरिद्वार में बुधवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 715 हो गई. जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के विभिन्न जांच केंद्रों पर 18 हजार से अधिक लोगों का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा है.


बता दें कि, जनपद में अबतक कुल 13 लाख 12 हजार 806 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 12 लाख 59 हजार 187 लोगों की रिपोर्ट आ गई है, जबकि 34 हजार 940 अबतक कोरोना पॉजिटिव आए हैं और 53 हजार 546 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

कोरोना संक्रमितों का बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

मेला बेस अस्पताल में पतंजलि योगपीठ और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए 150 बेड के कोविड अस्पताल में सीएम ने मंच से वेंटिलेटर बेड की सुविधा के साथ आईसीयू बेड उपलब्ध होने की बात कही गई थी. इस दौरान अस्पताल में उपचार न मिलने पर कनखल निवासी महिला (65) की मौत हो गई. कोरोना से हो रही मौतों का सही आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक जारी नहीं किया है. बुधवार को रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि 2 की मौत एमएच रुड़की में हुई. वहीं, 55 वर्षीय होटल कारोबारी की निजी अस्पताल में मौत हो गई, वहीं एक महिला शिक्षिका की घर पर ही मौत हो हुई. कोविड बेस अस्पताल में 22 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, कनखल में एक 47 वर्षीय व्यक्ति और 67 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है.

पढ़ें: चमोली जिले में 9 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोज कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा जारी किया जा रहा है. लेकिन मौतों का आंकड़ा दिनों- दिन बढ़ रहा है. डीएम सी रविशंकर ने सभी को अनिवार्य रूप से मौत का आंकड़ा देने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.