रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में 11वीं क्लास में पढ़ने वाला नागालैंड का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में गंग नहर में डूब गया. पुलिस लगातार रेस्क्यू अभियान चलाकर उसकी तलाश कर रही है. हालांकि अभीतक उसकी कोई खोज खबर नहीं लग पाई है. रविवार से छात्र का सर्च अभियान सोमवार को भी जारी है.
डूबने वाले छात्रा का नाम अनोखा है, जो नागालैंड का रहने वाला है. अनोखा रुड़की के सेवंथ डे स्कूल में पढ़ाई करता है. जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को अनोखा और उसका एक दोस्त स्कूल से किसी काम के लिए बाहर निकाले थे. शाम को उन्होंने बादशाह होटल में खाना खाया था. खाना खाने के बाद दोनों सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुराने पुल के पास नहर पटरी पर बैठ गए थे. इसी दौरान अनोखा का पैर फिसल गया वो अचानक गंग नहर में गिर गया. आसपास मौजूद लोग अनोखा को बचाने के लिए कुछ करते इससे पहले ही वो आंखों से ओझल हो गया और नहर में डूब गया.
पढ़ें- देहरादून के विकासनगर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, छात्रा की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन रविवार देर शाम तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. पुलिस ने अनोखा के परिजनों को मामले की सूचना दे दी थी. सोमवार सुबह अनोखा के परिजन भी रुड़की पहुंच गए थे. उन्होंने अपने बेटे की तलाश के लिए पुलिस को एक तहरीर दी. सोमवार सुबह से ही जल पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हालांकि अभीतक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है.