लक्सरः अवैध खनन पर प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किया. इस दौरान टीम ने 8 डंपर और 2 ट्रैक्टरों को सीज किया. टीम के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही.
तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ हमें लगातार शिकायत मिल रही थी. जिस पर तड़के पुलिस टीम के साथ प्रशासन ने कार्रवाई की. अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ेंः विकासनगर: गड्ढों में तब्दील हुई साहिया बाजार की सड़क, राहगीर परेशान
15 घंटे के ताबड़तोड़ अभियान में प्रशासन और पुलिस टीम ने 10 वाहनों को सीज किया. इसमें 8 डंपर और 2 ट्रैक्टर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. खनन माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.