रुड़की: कोरोना का असर हज यात्रा पर भी पड़ा है. वहीं, पिरान कलियर में अध्यक्ष शमीम आलम द्वारा हज समिति बोर्ड की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हज समिति से जुड़े कई प्रस्ताव रखे गए. वहीं. कोरोना महामारी के चलते 2020 की हज यात्रा को स्थगित कर दिया गया था. जिस कारण इस बार हज यात्रा नहीं हो पाई. 2021 हज यात्रा को लेकर गुरुवार को हज हाऊस पिरान कलियर में हज समिति के अध्यक्ष शमीम आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई, जिसमें आठ प्रस्ताव पारित किए गए हैं.
हज समिति के अध्यक्ष शमीम आलम ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से हज यात्रा कराई जाएगी. साथ ही 2021 हज के लिए आवेदन की तिथि सात नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर 2020 की गई है. वहीं, एक आवेदन कवर में 3 यात्री आवेदन कर सकतें, इस बार हज यात्रा का अनुमानित खर्च बढ़कर तीन लाख सत्तर हजार से पांच लाख पच्चीस हजार हो सकता है.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति'
वहीं, 18 वर्ष से 65 वर्ष तक आयु वर्ग के लोग आवेदक कर सकते हैं. पिछले वर्ष पहली किश्त की धनराशि 81 हजार रुपये थी, जो इस बार 1लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई हैं, हज यात्रा 30 से 35 दिनों की होगी, 2 दिसम्बर 2020 तक हज आवेदकों के 405 आवेदन प्राप्त हुए हैं, हज यात्रा पर जाने के 72 घंटे पहली कोरोना की जांच करवानी होगी. वहीं सऊदी अरब में एक कमरे में तीन लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. हज समिति की ओर से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा.