ETV Bharat / state

ऋषिकेश मस्तराम घाट पर हरियाणा के युवक की मौत, गंगा में डूबने से हुआ हादसा - Youth of Haryana drowned in Ganga

ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर नहाते समय हरियाणा का एक युवक गंगा में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी दई है.

Etv Bharat
ऋषिकेश मस्तराम घाट पर हरियाणा के युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 4:24 PM IST

ऋषिकेश: हरियाणा से लक्ष्मण झूला घूमने पहुंची एक महिला सहित तीन पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूब गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. अंडर वॉटर सर्चिंग भी एसडीआरएफ की डीप डाइबिंग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गहराई से पर्यटक के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक रामनगर सोनीपत निवासी विकास मदान अपने दोस्त रोहित शर्मा और शिवांगी के साथ लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचा था. आज दोपहर मस्तराम घाट पर तीनों दोस्त गंगा में नहाने के लिए पहुंचे. अचानक विकास मदान का पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया. नजारा देख रोहित और शिवांगी डर गए. उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को फोन करके घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने दो टीम बनाई. एक टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया, जबकि एसडीआरएफ की दूसरी डीप डाइबिंग टीम ने गंगा की गहराई में अंडर वॉटर सर्चिंग शुरू की.

पढ़ें- औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, खिलाड़ियों ने सुरक्षित जोशीमठ का दिया संदेश

कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा की गहराई से डूबे हुए पर्यटक विकास मदान को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. जांच के दौरान पता चला कि विकास मदान की मौत हो गई है. जिसके बाद लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल मौके पर विकास के दोस्त रोहित और शिवांगी मौजूद हैं.

पढ़ें- धार्मिक के साथ एडवेंचर फील भी देगी केदारनाथ यात्रा, 15 फीट बड़े ग्लेशियरों के बीच से गुजरेंगे भक्त

बता दें मुनीकीरेती और लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग करने और नहाने के दौरान लोगों के डूबने की घटनाएं थमती हुई नजर नहीं आ रही हैं. कहीं पर्यटकों में जागरूकता की कमी के चलते गंगा में डूबने के हादसे हो रहे हैं, तो कहीं प्रशासन की लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. एक दिन पहले ही ब्रह्मपुरी क्षेत्र में राफ्ट के पलटने से एक पर्यटक गंगा में बह गया, वहीं नीम बीच पर भी नहाने के दौरान एक पर्यटक गंगा में बहा है. दोनों पर्यटकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है

ऋषिकेश: हरियाणा से लक्ष्मण झूला घूमने पहुंची एक महिला सहित तीन पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूब गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया. अंडर वॉटर सर्चिंग भी एसडीआरएफ की डीप डाइबिंग टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गहराई से पर्यटक के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक रामनगर सोनीपत निवासी विकास मदान अपने दोस्त रोहित शर्मा और शिवांगी के साथ लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचा था. आज दोपहर मस्तराम घाट पर तीनों दोस्त गंगा में नहाने के लिए पहुंचे. अचानक विकास मदान का पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया. नजारा देख रोहित और शिवांगी डर गए. उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को फोन करके घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने दो टीम बनाई. एक टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया, जबकि एसडीआरएफ की दूसरी डीप डाइबिंग टीम ने गंगा की गहराई में अंडर वॉटर सर्चिंग शुरू की.

पढ़ें- औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, खिलाड़ियों ने सुरक्षित जोशीमठ का दिया संदेश

कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा की गहराई से डूबे हुए पर्यटक विकास मदान को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. जांच के दौरान पता चला कि विकास मदान की मौत हो गई है. जिसके बाद लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल मौके पर विकास के दोस्त रोहित और शिवांगी मौजूद हैं.

पढ़ें- धार्मिक के साथ एडवेंचर फील भी देगी केदारनाथ यात्रा, 15 फीट बड़े ग्लेशियरों के बीच से गुजरेंगे भक्त

बता दें मुनीकीरेती और लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में राफ्टिंग करने और नहाने के दौरान लोगों के डूबने की घटनाएं थमती हुई नजर नहीं आ रही हैं. कहीं पर्यटकों में जागरूकता की कमी के चलते गंगा में डूबने के हादसे हो रहे हैं, तो कहीं प्रशासन की लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. एक दिन पहले ही ब्रह्मपुरी क्षेत्र में राफ्ट के पलटने से एक पर्यटक गंगा में बह गया, वहीं नीम बीच पर भी नहाने के दौरान एक पर्यटक गंगा में बहा है. दोनों पर्यटकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.