देहरादून: चीन की कायराना हरकत के खिलाफ विभिन्न संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय पर चीन के खिलाफ जमकर विरोध- प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चीन के झंडे को आग के हवाले करने के साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चीन द्वारा निर्मित सामानों पर भी आग लगाई.
युवा कांग्रेस संगठन महामंत्री संदीप चमोली ने कहा कि युवा कांग्रेस ने चीनी सामान के बहिष्कार का निर्णय लिया है. इस अभियान को प्रदेश भर में चलाया जाएगा. क्योंकि चीन के मजबूत अर्थव्यवस्था में देशवासियों की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि लद्दाख इलाके में 1962 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता की संवेदनाएं भारतीय सैनिकों के साथ हैं, तो वहीं युवा कांग्रेस ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि चीन को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया जाना चाहिए.
पढ़ें- नेपाल के उच्च सदन से राजनीतिक नक्शा पारित, सैन्य अधिकारियों ने किया सीमा का दौरा
दरअसल, भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की हिंसक वारदात में कर्नल समेत 20 जवानों के शहीद होने पर देश में उबाल है. चीन की इस हरकत से नाराज प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन करते हुए चीन मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.