देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में हुई धांधली को लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधीनस्थ चयन आयोग के दफ्तर के बाहर अर्ध नग्न अवस्था में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आयोग के अध्यक्ष एस राजू के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से नाराज कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र की अवधि पर कांग्रेस का 'हल्लाबोल', कहा- जनता की भावना से हो रहा खिलवाड़
वहीं, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष, भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को सीमित नकल बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ और इस तरह की बयानबाजी करना निंदनीय है. वहीं, नाराज कार्यकर्ताओं ने सौ दिनों के अंदर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को फिर से करवाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये मांग पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.