देहरादून: कांग्रेस ने पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए)-2020 की अधिसूचना के मसौदे पर सवाल उठाए हैं. शुक्रवार को पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना-2020 के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. इस मामले में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी इस अधिसूचना के माध्यम से मंजूरी मिल जाएगी.
पढे़ं- मम्मी के घर लौटते ही प्रेमी को भगाया और खुद खिड़की से कूदी किशोरी
उन्होंने कहा कि इन सुझावों को नकारने के पीछे सरकार चंद उद्योगपतियों के फायदे का सोच रही है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि युवा कांग्रेस इस तरह पर्यावरण से खिलवाड़ नहीं होने देगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपर नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए आग्रह किया है कि पर्यावरण मंत्रालय इस अधिसूचना के विवादित बिंदुओं पर सकारात्मक सुझावों पर फिर से मंथन करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को उत्तम एवं उज्जवल भविष्य दिया जा सके.