देहरादून: प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया है. लेकिन लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है. इससे नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके अपना आक्रोश जताया है.
बता दें कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में शनिवार व रविवार 2 दिन कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के चक्र तोड़ने के लिए लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली हैं. सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना ने बताया कि सावन महीने में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है. जिसके विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है.
पढ़ें: फीस वसूली को लेकर छात्र संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि जहां एक और सरकार की गाइडलाइन के चलते शनिवार और रविवार को किसी भी धार्मिक स्थलों पर नहीं जा सकते हैं तो वहीं, इसके विपरीत शराब के ठेके में जाने में कोई रोक-टोक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. मुख्य विपक्षी कांग्रेस के सहयोगी संगठन युवा कांग्रेस ने लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध करते है. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की फोटो लेकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ किया.