ऋषिकेशः यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सरकार पर हमला बोला. साथ ही सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सरकार में लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. साथ ही लोग महंगाई की मार भी झेल रहे हैं.
महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान समय में लगातार जहां बेरोजगारी बढ़ रही है. वहीं महंगाई भी चरम पर है.
पढ़ेंः चारधाम परियोजना की क्या है स्थिति, नितिन गडकरी ने दी ये जानकारी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी लगभग खत्म हो चुकी है. ऐसे में गरीब तबके का व्यक्ति 2 जून की रोटी के लिए भी तरस रहा है. केंद्र सरकार को महंगाई कम करने के साथ युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कदम उठाने चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकार के खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन भी करेगी.