देहरादून: थाना बंसत विहार क्षेत्र के अंतर्गत सुमन विहार में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने नशे की हालत में ये कदम उठाया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से युवक को दून अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. शव के पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई की जा रही है.
गौर हो कि युवक ने कल रात भी फांसी लगाने की कोशिश की थी, लेकिन परिजनों के समझाने पर युवक शांत हो गया था. युवक नशे का आदी था और परिजनों द्वारा काफी समझाने के बावजूद भी युवक नशा नहीं छोड़ रहा था. पुलिस ने बताया कि सुमन विहार निवासी 22 वर्षीय रजत शर्मा नशे का आदी था और परिजनों के समझाने पर भी रजत नशा नहीं छोड़ पा रहा था. बीती रात रजत ने नशे की हालत में फांसी लगाने की कोशिश की.
पढ़ें-राज्य आंदोलनकारी स्वर्गीय जेपी पांडे को दी श्रद्धांजलि, मूर्ति लगाने की उठी मांग
लेकिन परिजनों के समझाने पर रजत मान गया और उसके बाद सो गया. लेकिन जब परिजनों ने रजत के कमरे में आज सुबह देखा तो रजत फांसी पर झूल रहा था. परिजनों ने आनन- फानन में रजत को नीचे उतारा और इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रजत को 108 की मदद से दून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि रजत शर्मा नशे का आदी था और परिजनों के समझाने के बावजूद भी नशा नहीं छोड़ पा रहा था. कल रात भी रजत ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.