देहरादून: आज आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद 333 नये सैन्य अधिकारियों को भारतीय सेना में तैनाती दे दी गयी है. नये सैन्य अधिकारियों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में कैडेट्स ने अफसर बनने तक का सफर 'प्रथम पग' के साथ पूरा कर किया. इस दौरान सेना के ये नये सूरमा कहीं से भी मायूस नजर नहीं आये. देश सेवा और नई जिम्मेदारियों को नई चुनौतियों के साथ अपने मजबूत कंधों पर उठाने का जज्बा लिये हर अफसर लालयित दिखा. वहीं, पासिंग आउट परेड की लाइव कवरेज के दौरान इन नये सैन्य अधिकारियों ने ईटीवी भारत को थैंक यू भी कहा.
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में युवा अफसरों का जोश देखते ही बन रहा था. अफसर बनने के बाद इस बार युवा अफसर घर जाने के बजाए सीधे पोस्टिंग पर मोर्चा संभालेंगे. जहां अकादमी में मिला प्रशिक्षण ही उनके काम आएगा. आईएमए से पास आउट हुए इन अधिकारियों ने इस बार अपने परिजनों को खूब मिस किया. मगर सेना में उनके मुखिया का रिव्यूइंग ऑफिसर के तौर पर आना युवा अफसरों के लिए बेहद गौरवान्वित करने वाला पल था.
पढ़ें- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
इन युवाओं के इन्हीं खट्टे-मीठे पलों और इनके अनुभव को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए आईएमए में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था. इन हंसते-मुस्कुराते चेहरों के बीच न जाने आज कितने किस्से और कहानियां तैर रही थी, जिन्हें पढ़ने के लिए हर कोई बेसब्र था. इसी दौरान एक युवा अफसर ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया. युवा अफसर लाइव कवरेज के जरिए अपने पूरे परिवार से जुड़ा. इसी दौरान जब अफसर से पोस्टिंग के बारे में पूछा गया तो युवा अफसर ने सीना चौड़ा करते हुए पाकिस्तान बॉर्डर पर नियुक्ति की इच्छा जताई.
पढ़ें- गौरवशाली है आईएमए का इतिहास, पाकिस्तान को भी दे चुका है पहला आर्मी चीफ
जेंटेलमेंन कैडेट्स के साथ ये खुशी का पल उन वरिष्ठ अफसर और उनके परिजनों के लिए भी खास था जिन्होंने पिपिंग सेरेमनी में कैडेट्स के कंधों पर सितारे लगाए. इन्हीं में से एक अंकिता कहती हैं कि आज उन्हें एक अलग ही अनुभव हुआ, जिससे उन्हें बेहद खुशी हुई. उधर युवा एल्युश कहते हैं कि ये नजारा देखकर अब उनकी भी इच्छा सेना में जाने की हो रही है.