ETV Bharat / state

जाते-जाते भीतरघात की खबरों को बल दे गए योगी आदित्यनाथ, सुनिये टनकपुर रैली में क्या कहा - Yogi Adityanaths statement in Tanakpur

टनकपुर में आज योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी एक चुनावी रैली खटीमा में प्रस्तावित थी. जिसे बाद में हटा दिया गया. योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर वे तब खटीमा आ जाते तो शायद तस्वीर कुछ और होती. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद उत्तराखंड बीजेपी में बीते दिनों चल रही भीतरघात की खबरों को बल मिला है.

yogi-adityanaths-statement-at-tanakpur-rally
जाते-जाते भीतरघात की खबरों को बल दे गये योगी आदित्यनाथ,
author img

By

Published : May 28, 2022, 8:15 PM IST

देहरादून: चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने टनकपुर पहुंचे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया जिससे उत्तराखंड बीजेपी संगठन के माथे पर बल पड़ गये. भले ही थोड़ी ही देर बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान को कवर करने में देर नहीं लगाई. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद विधानसभा चुनावों में भीतरघात को लेकर की गई शिकायतों को भी बल मिला. आखिर टनकपुर में मंच से योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बारी-बारी ने से सभी नेताओं ने यहां अपना संबोधन दिया. आखिर में योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करना शुरू किया. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में मंच पर बैठे और सामने बैठे तमाम बीजेपी नेताओं का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरुआती भाषण में कहा पहले विधानसभा चुनावों में उनका कार्यक्रम खटीमा में रैली करने का था. यह कार्यक्रम तय भी हो गया था, मगर अचानक से उनके कार्यक्रम को बदल दिया गया.

टनकपुर रैली में योगी आदित्यनाथ का बयान

पढ़ें- चंपावत उपचुनाव को लेकर रोड शो में दिखा अलग नजारा, आगे-आगे 'बाबा' तो पीछे-पीछे चला बुलडोजर

योगी आदित्यनाथ का कहना यह बताता है कि आखिरकार वह कौन लोग थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा से योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को हटवा दिया. आदित्यनाथ को जैसे ही लगा कि उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जो संगठन या बीजेपी के लिए सही नहीं है, लिहाजा उन्होंने अपने बयान को एक बार फिर से साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा शायद रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने के कारण शायद उनका कार्यक्रम निरस्त किया गया. योगी आदित्यनाथ ने अगर विधानसभा चुनाव में अगर वे यहां आते तो तस्वीर कुछ और होती.

देहरादून: चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने टनकपुर पहुंचे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया जिससे उत्तराखंड बीजेपी संगठन के माथे पर बल पड़ गये. भले ही थोड़ी ही देर बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान को कवर करने में देर नहीं लगाई. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद विधानसभा चुनावों में भीतरघात को लेकर की गई शिकायतों को भी बल मिला. आखिर टनकपुर में मंच से योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बारी-बारी ने से सभी नेताओं ने यहां अपना संबोधन दिया. आखिर में योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करना शुरू किया. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में मंच पर बैठे और सामने बैठे तमाम बीजेपी नेताओं का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरुआती भाषण में कहा पहले विधानसभा चुनावों में उनका कार्यक्रम खटीमा में रैली करने का था. यह कार्यक्रम तय भी हो गया था, मगर अचानक से उनके कार्यक्रम को बदल दिया गया.

टनकपुर रैली में योगी आदित्यनाथ का बयान

पढ़ें- चंपावत उपचुनाव को लेकर रोड शो में दिखा अलग नजारा, आगे-आगे 'बाबा' तो पीछे-पीछे चला बुलडोजर

योगी आदित्यनाथ का कहना यह बताता है कि आखिरकार वह कौन लोग थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा से योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को हटवा दिया. आदित्यनाथ को जैसे ही लगा कि उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जो संगठन या बीजेपी के लिए सही नहीं है, लिहाजा उन्होंने अपने बयान को एक बार फिर से साधने की कोशिश की. उन्होंने कहा शायद रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने के कारण शायद उनका कार्यक्रम निरस्त किया गया. योगी आदित्यनाथ ने अगर विधानसभा चुनाव में अगर वे यहां आते तो तस्वीर कुछ और होती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.