ETV Bharat / state

योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग - योग शिक्षकों का धरना देहरादून

Yoga Teachers Protest in Dehradun उत्तराखंड में योग प्रशिक्षित युवा सरकारी स्कूलों में नियुक्ति की मांग को लेकर मुखर हैं. आज उनका सब्र का बांध टूट गया और सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि सरकार ने महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने की बात कही थी, लेकिन आज तक शासनादेश जारी नहीं हो पाया है.

Yoga Teachers Protest in Dehradun
देहरादून में योग शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 4:17 PM IST

योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच

देहरादूनः उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों में नियुक्ति की मांग को लेकर योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के बैनर तले योग प्रशिक्षित युवाओं ने सचिवालय कूच किया. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज योग प्रशिक्षितों ने सरकार और योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

योग योग प्रशिक्षित युवाओं का कहना है कि प्रशिक्षित बेरोजगार बीते 10 से 12 सालों से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत हैं. उनका कहना है कि दो साल पहले 31 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के 119 राजकीय महाविद्यालयों और एक-एक राजकीय इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दो साल पूरे होने को हैं, अभी तक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कट्टरपंथियों के किया विरोध, मां ने बेटी का दिया साथ, आज मासूम बन गई योगा एक्सपर्ट

योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव कुमार मंगलम सेमवाल का कहना है कि सरकार नियुक्ति का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करे. प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में योग शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा प्रदेश के आयुष और वेलनेस सेंटरों में अपनी सेवाएं दे रहे योग अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि की जाए.

Yoga Teachers Protest in Dehradun
देहरादून में योग शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड के आयुष और एलोपैथी अस्पतालों में योग प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जाए. उन्हें पर्यटन विभाग के तहत पर्यटक आवास गृहों में भी नियुक्ति दी जाए. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें विद्यालयों में नियुक्ति नहीं दी जाती है तो उन्हें अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच

देहरादूनः उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों में नियुक्ति की मांग को लेकर योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के बैनर तले योग प्रशिक्षित युवाओं ने सचिवालय कूच किया. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज योग प्रशिक्षितों ने सरकार और योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.

योग योग प्रशिक्षित युवाओं का कहना है कि प्रशिक्षित बेरोजगार बीते 10 से 12 सालों से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत हैं. उनका कहना है कि दो साल पहले 31 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के 119 राजकीय महाविद्यालयों और एक-एक राजकीय इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दो साल पूरे होने को हैं, अभी तक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः कट्टरपंथियों के किया विरोध, मां ने बेटी का दिया साथ, आज मासूम बन गई योगा एक्सपर्ट

योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव कुमार मंगलम सेमवाल का कहना है कि सरकार नियुक्ति का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करे. प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में योग शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा प्रदेश के आयुष और वेलनेस सेंटरों में अपनी सेवाएं दे रहे योग अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि की जाए.

Yoga Teachers Protest in Dehradun
देहरादून में योग शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड के आयुष और एलोपैथी अस्पतालों में योग प्रशिक्षकों को नियुक्त किया जाए. उन्हें पर्यटन विभाग के तहत पर्यटक आवास गृहों में भी नियुक्ति दी जाए. प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें विद्यालयों में नियुक्ति नहीं दी जाती है तो उन्हें अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

Last Updated : Oct 27, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.