ETV Bharat / state

'बवाली' बाबा के बयान पर फिर मचा घमासान, विवादों से रामदेव का रहा है पुराना नाता! - Ramdev Controversial statements created a ruckus

बाबा रामदेव का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक बार फिर से योग गुरु महिलाओं पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं. राजनीतिक पार्टियां, महिला संगठन और संत समाज भी बाबा के महिलाओं पर की गई टिप्पणी की निंदा की है. ऐसे में आइए जानते हैं रामदेव बाबा ने कब-कब विवादित बयान दिए हैं, जिस पर खूब घमासान मचा.

Ramdev Controversial statements created a ruckus
बाबा रामदेव के बयान पर मचा घमासान
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 3:38 PM IST

देहरादून: योग गुरु स्वामी रामदेव लगता है, हमेशा सुर्खियों में ही रहना चाहते हैं. यही कारण है कि एक बयान की चर्चा खत्म नहीं होती, तब तक योग गुरु स्वामी रामदेव कुछ ऐसा कर देते हैं कि वह फिर से चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बार भी उनके महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री की पत्नी की मौजूदगी में महिलाओं को लेकर दिया था. जिसकी वजह से अपने गृह क्षेत्र उत्तराखंड में भी स्वामी रामदेव को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर साधु संत भी नसीहत दे रहे हैं कि बाबा ऐसे शब्द आपके मुंह से शोभा नहीं देते. हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने मांफी मांग ली है, लेकिन ऐसे कई बार पहले भी हो चुकी है, जब रामदेव के विवादित बयान सुर्खियों में रहे.

रामदेव पर महिलाओं के अपमान का आरोप: महाराष्ट्र में बाबा रामदेव जनता को जनता को संबोधित कर रहे थे. उस वक्त उनके मंच पर कई बड़ी हस्तियां भी बैठी हुईं थी. जिसमें कुछ महिला और पुरुष भी शामिल थे, लेकिन रामदेव बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. रामदेव के बयान को महिलाओं का अपमान माना जा रहा है.

बता दें कि रामदेव ने कहा था कि "साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं." हालांकि, बयान सुनकर लगता है कि बाबा रामदेव जो बोलना चाह रहे थे, वह तो बोल नहीं पाए, लेकिन अचानक वो कुछ ऐसा बोल गए जिसकी उन्होंने भी कल्पना नहीं की थी. वहीं, उनका यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड है. रामदेव का जैसे ही यह बयान सामने आया, वैसे ही महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड तक विरोध शुरू हो गया. उत्तराखंड कांग्रेस भी बाबा रामदेव के इस बयान पर आपत्ति दर्ज करा रही है.

बाबा रामदेव के बयान पर मचा घमासान
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये आपत्तिजनक बयान का विरोध शुरू, हरिद्वार में AAP ने फूंका पुतला

कांग्रेस ने की रामदेव के बयान की निंदा: कांग्रेस का कहना है कि बाबा रामदेव का यह बयान बेहद निंदनीय और आश्चर्यजनक है. बाबा रामदेव जैसा इंसान जिनकी विश्वभर में एक अलग पहचान है. योग गुरु के नाम से लोग उन्हें जानते हैं, लेकिन अगर बाबा रामदेव इस तरह का बयान देते हैं तो कहीं ना कहीं महिलाओं के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है. हमारे यहां माताओं बहनों की पूजा होती है. उस भारत में रहकर बाबा रामदेव का इस तरह का बयान देना किसी भी सूरत में सही नहीं है.

महिला की ड्रेस पहनकर बचे थे बाबा: उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल स्वामी रामदेव को उस पल की याद दिला रहे हैं, जब 4 जून की रात को काले धन को लेकर आंदोलन पर रामदेव बैठे थे. शिव प्रसाद ने कहा स्वामी रामदेव का यह बयान किसी भी कीमत पर सही नहीं है. उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. बाबा रामदेव वह दिन भूल गए, जब महिलाओं की वजह से ही वह दिल्ली से हरिद्वार तक पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने महिलाओं की ड्रेस पहन कर अपनी जान बचाई थी.

योग गुरु के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश: आम आदमी पार्टी की महिला विंग भी रामदेव के महिलाओं पर दिए गए बयान से आक्रोशित है. आप नेता हेमा भंडारी ने कहा स्वामी रामदेव के गृह क्षेत्र हरिद्वार में तो लोग बाबा के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. लोगों का कहना है कि स्वामी रामदेव को विवादित बयान देने की आदत सी हो गई है. हेमा भंडारी ने कहा कि बाबा रामदेव योग गुरु नहीं, बल्कि भोग गुरु हैं. बाबा रामदेव इस तरह के बयान पहले भी देते रहे हैं. वह अपने साथ-साथ भगवा रंग का भी अपमान कर रहे हैं. ऐसे में बाबा रामदेव को सामने आकर सार्वजनिक तौर पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामदेव ने मांगी माफी

हठयोगी बोले बाबा के बयान से तो भगवान ही बचाए: वही संत समाज से आने वाले संत भी बाबा रामदेव के इस बयान से ताल्लुक नहीं रखते अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले बाबा हठयोगी कहते हैं कि बाबा रामदेव को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे एक संत जो इस तरह के बयान देता है तो उस पर पूरे संतो के ऊपर सवाल खड़े होते हैं हालांकि हमारे भारत में लोगों की मेमोरी बहुत कम है लोग बहुत जल्दी भूल जाते हैं अगर यही बयान किसी और धर्म के गुरु ने किसी धर्माचार्य के लिए दिया होता तो अब तक बवाल खड़ा हो जाता बाबा रामदेव को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए हठयोगी का कहना है कि मुझे नहीं पता कि कि बाबा रामदेव इस तरह के बयान क्यों दे देते हैं.

समलैंगिकता पर बाबा के बोल: बाबा रामदेव का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह पहले भी इस तरह के कई बयान दे चुके हैं, जिससे ना केवल उनके संततत्व पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि विपक्षी दलों और जनता को भी उन्हें घेरने का मौका मिला है. कुछ समय पहले वह समलैंगिकता पर बात करते हुए भी कुछ ऐसा कह गए थे. जिसका खूब विरोध हुआ था. उन्होंने कहा था समलैंगिक लोगों ने दुनिया में कौन सा इतिहास बनाया है. दुराचार और विचार करने वाले अगर सभ्य कहलाते तो मैं गे कहलाना पसंद नहीं करूंगा. समलैंगिकता सभी धर्म ग्रंथों के अनुसार अनैतिक है. कोर्ट के निर्णय से समलैंगिकता जैसे अनैतिक कार्य को प्रोत्साहन मिला है. हमारे माता-पिता होमोसेक्सुअल होते तो, हम पैदा नहीं होते.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

डॉक्टरों से भिड़ गए थे रामदेव: कोरोना काल में भी बाबा रामदेव ने डॉक्टरों को लेकर विवादित बयान दिया था. जो खूब चर्चाओं में रहा था. उन्होंने कहा था की एलोपैथिक स्टुपिड और दिवालिया साइंस है. लाखों लोगों की मौत एलोपैथिक दवा खाने से हो रही है. जिसके बाद देशभर के डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अंत में बाबा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी. जिसके बाद यह विवाद खत्म हुआ.

राहुल गांधी पर रामदेव की अभद्र टिप्पणी: बाबा रामदेव ने राहुल गांधी को लेकर भी कुछ ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद उनकी कड़ी निंदा हुई थी. रामदेव ने कहा था राहुल गांधी को लड़की नहीं मिल रही है और उसकी मम्मी कहती है कि मेरे मुन्ना तू ने विदेशी लड़की से शादी की तो तू प्रधानमंत्री नहीं बनेगा. इस पर लगातार बयान देते हुए बाबा रामदेव ने कहा था राहुल गांधी हनीमून और पिकनिक करने दलित के घर जरूर जाता है, लेकिन किसी दलित की लड़की से शादी कर लेता तो वह भी दौलतमंद हो जाती और उसके भी भाग्य खुल जाते.

बॉलीवुड पर भी बाबा ने साधा निशाना: बीते दिनों फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स मामले में सुर्खियों में था. तब बाबा रामदेव ने कहा शाहरुख खान का बेटा भी ड्रग्स लेता है. वह इस समय जेल गया है. सलमान खान भी ड्रग्स लेता है. आमिर खान भी ड्रग्स लेता है और यह पूरा का पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है. इन एक्टरों का तो भगवान ही मालिक है.

बाबा रामदेव ने कई और विवादित बयान दिए हैं, जिस पर पहले भी घमासान हुआ है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि बाबा रामदेव यह सब कुछ जानबूझकर करते हैं या फिर अनजाने में उनसे गलतियां हो जाती हैं.

देहरादून: योग गुरु स्वामी रामदेव लगता है, हमेशा सुर्खियों में ही रहना चाहते हैं. यही कारण है कि एक बयान की चर्चा खत्म नहीं होती, तब तक योग गुरु स्वामी रामदेव कुछ ऐसा कर देते हैं कि वह फिर से चर्चा का विषय बन जाते हैं. इस बार भी उनके महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जो उन्होंने महाराष्ट्र में उप मुख्यमंत्री की पत्नी की मौजूदगी में महिलाओं को लेकर दिया था. जिसकी वजह से अपने गृह क्षेत्र उत्तराखंड में भी स्वामी रामदेव को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर साधु संत भी नसीहत दे रहे हैं कि बाबा ऐसे शब्द आपके मुंह से शोभा नहीं देते. हालांकि विवाद बढ़ने पर उन्होंने मांफी मांग ली है, लेकिन ऐसे कई बार पहले भी हो चुकी है, जब रामदेव के विवादित बयान सुर्खियों में रहे.

रामदेव पर महिलाओं के अपमान का आरोप: महाराष्ट्र में बाबा रामदेव जनता को जनता को संबोधित कर रहे थे. उस वक्त उनके मंच पर कई बड़ी हस्तियां भी बैठी हुईं थी. जिसमें कुछ महिला और पुरुष भी शामिल थे, लेकिन रामदेव बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल गए, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. रामदेव के बयान को महिलाओं का अपमान माना जा रहा है.

बता दें कि रामदेव ने कहा था कि "साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं." हालांकि, बयान सुनकर लगता है कि बाबा रामदेव जो बोलना चाह रहे थे, वह तो बोल नहीं पाए, लेकिन अचानक वो कुछ ऐसा बोल गए जिसकी उन्होंने भी कल्पना नहीं की थी. वहीं, उनका यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड है. रामदेव का जैसे ही यह बयान सामने आया, वैसे ही महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड तक विरोध शुरू हो गया. उत्तराखंड कांग्रेस भी बाबा रामदेव के इस बयान पर आपत्ति दर्ज करा रही है.

बाबा रामदेव के बयान पर मचा घमासान
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये आपत्तिजनक बयान का विरोध शुरू, हरिद्वार में AAP ने फूंका पुतला

कांग्रेस ने की रामदेव के बयान की निंदा: कांग्रेस का कहना है कि बाबा रामदेव का यह बयान बेहद निंदनीय और आश्चर्यजनक है. बाबा रामदेव जैसा इंसान जिनकी विश्वभर में एक अलग पहचान है. योग गुरु के नाम से लोग उन्हें जानते हैं, लेकिन अगर बाबा रामदेव इस तरह का बयान देते हैं तो कहीं ना कहीं महिलाओं के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है. हमारे यहां माताओं बहनों की पूजा होती है. उस भारत में रहकर बाबा रामदेव का इस तरह का बयान देना किसी भी सूरत में सही नहीं है.

महिला की ड्रेस पहनकर बचे थे बाबा: उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल स्वामी रामदेव को उस पल की याद दिला रहे हैं, जब 4 जून की रात को काले धन को लेकर आंदोलन पर रामदेव बैठे थे. शिव प्रसाद ने कहा स्वामी रामदेव का यह बयान किसी भी कीमत पर सही नहीं है. उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. बाबा रामदेव वह दिन भूल गए, जब महिलाओं की वजह से ही वह दिल्ली से हरिद्वार तक पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने महिलाओं की ड्रेस पहन कर अपनी जान बचाई थी.

योग गुरु के खिलाफ महिलाओं में आक्रोश: आम आदमी पार्टी की महिला विंग भी रामदेव के महिलाओं पर दिए गए बयान से आक्रोशित है. आप नेता हेमा भंडारी ने कहा स्वामी रामदेव के गृह क्षेत्र हरिद्वार में तो लोग बाबा के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. लोगों का कहना है कि स्वामी रामदेव को विवादित बयान देने की आदत सी हो गई है. हेमा भंडारी ने कहा कि बाबा रामदेव योग गुरु नहीं, बल्कि भोग गुरु हैं. बाबा रामदेव इस तरह के बयान पहले भी देते रहे हैं. वह अपने साथ-साथ भगवा रंग का भी अपमान कर रहे हैं. ऐसे में बाबा रामदेव को सामने आकर सार्वजनिक तौर पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रामदेव ने मांगी माफी

हठयोगी बोले बाबा के बयान से तो भगवान ही बचाए: वही संत समाज से आने वाले संत भी बाबा रामदेव के इस बयान से ताल्लुक नहीं रखते अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले बाबा हठयोगी कहते हैं कि बाबा रामदेव को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे एक संत जो इस तरह के बयान देता है तो उस पर पूरे संतो के ऊपर सवाल खड़े होते हैं हालांकि हमारे भारत में लोगों की मेमोरी बहुत कम है लोग बहुत जल्दी भूल जाते हैं अगर यही बयान किसी और धर्म के गुरु ने किसी धर्माचार्य के लिए दिया होता तो अब तक बवाल खड़ा हो जाता बाबा रामदेव को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए हठयोगी का कहना है कि मुझे नहीं पता कि कि बाबा रामदेव इस तरह के बयान क्यों दे देते हैं.

समलैंगिकता पर बाबा के बोल: बाबा रामदेव का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह पहले भी इस तरह के कई बयान दे चुके हैं, जिससे ना केवल उनके संततत्व पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि विपक्षी दलों और जनता को भी उन्हें घेरने का मौका मिला है. कुछ समय पहले वह समलैंगिकता पर बात करते हुए भी कुछ ऐसा कह गए थे. जिसका खूब विरोध हुआ था. उन्होंने कहा था समलैंगिक लोगों ने दुनिया में कौन सा इतिहास बनाया है. दुराचार और विचार करने वाले अगर सभ्य कहलाते तो मैं गे कहलाना पसंद नहीं करूंगा. समलैंगिकता सभी धर्म ग्रंथों के अनुसार अनैतिक है. कोर्ट के निर्णय से समलैंगिकता जैसे अनैतिक कार्य को प्रोत्साहन मिला है. हमारे माता-पिता होमोसेक्सुअल होते तो, हम पैदा नहीं होते.
ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

डॉक्टरों से भिड़ गए थे रामदेव: कोरोना काल में भी बाबा रामदेव ने डॉक्टरों को लेकर विवादित बयान दिया था. जो खूब चर्चाओं में रहा था. उन्होंने कहा था की एलोपैथिक स्टुपिड और दिवालिया साइंस है. लाखों लोगों की मौत एलोपैथिक दवा खाने से हो रही है. जिसके बाद देशभर के डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और अंत में बाबा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी. जिसके बाद यह विवाद खत्म हुआ.

राहुल गांधी पर रामदेव की अभद्र टिप्पणी: बाबा रामदेव ने राहुल गांधी को लेकर भी कुछ ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद उनकी कड़ी निंदा हुई थी. रामदेव ने कहा था राहुल गांधी को लड़की नहीं मिल रही है और उसकी मम्मी कहती है कि मेरे मुन्ना तू ने विदेशी लड़की से शादी की तो तू प्रधानमंत्री नहीं बनेगा. इस पर लगातार बयान देते हुए बाबा रामदेव ने कहा था राहुल गांधी हनीमून और पिकनिक करने दलित के घर जरूर जाता है, लेकिन किसी दलित की लड़की से शादी कर लेता तो वह भी दौलतमंद हो जाती और उसके भी भाग्य खुल जाते.

बॉलीवुड पर भी बाबा ने साधा निशाना: बीते दिनों फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स मामले में सुर्खियों में था. तब बाबा रामदेव ने कहा शाहरुख खान का बेटा भी ड्रग्स लेता है. वह इस समय जेल गया है. सलमान खान भी ड्रग्स लेता है. आमिर खान भी ड्रग्स लेता है और यह पूरा का पूरा बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है. इन एक्टरों का तो भगवान ही मालिक है.

बाबा रामदेव ने कई और विवादित बयान दिए हैं, जिस पर पहले भी घमासान हुआ है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि बाबा रामदेव यह सब कुछ जानबूझकर करते हैं या फिर अनजाने में उनसे गलतियां हो जाती हैं.

Last Updated : Nov 29, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.