देहरादून : कोविड-19 के बीच मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2014 अनुकृति गुसाईं द्वारा शुरू किए गए 'अपने अभियान' से प्रदेश की योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर भी जुड़ गयी हैं. दिलराज सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर आम जनता को कोरोना से निपटने के लिए सुझाव दे रही हैं.
गौरतलब है कि 'अपने अभियान' को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आम जन-मानस में कोरोना को लेकर जागरूकता पैदा करना है. साथ ही लोगों तक यह संदेश भी पहुंचाया जा रहा है कि कोरोना फ्रंट वॉरियर्स के साथ ही अपने परिचित कोरोना संक्रमितों से भेदभाव न करें. कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में उनकी हौसला अफजाई के लिए आगे आएं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ें
सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए प्रदेश की योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने आम जनता के लिए यह संदेश दिया है कि कोरोना संक्रमित होना कोई अभिशाप नहीं है. आज यदि इस बीमारी का शिकार हमारा कोई परिचित है तो कल हमें भी संक्रमण हो सकता है. ऐसे में इस बीमारी से जंग लड़ रहे लोगों से सहानुभूति दिखानी चाहिए. हो सके तो एक फोन कॉल कर उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए, जिससे उनके मन में हीन भावना उत्पन्न न हो.