ऋषिकेश: दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं लगाने की वजह से जान गंवा रहे लोगों की जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और एम्स की टीम ने फिर से प्रयास शुरू किए हैं. संयुक्त टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया है. पुलिस ने लोगों को उनकी जान की कीमत बताने के लिए सड़क पर यमराज उतारा है.
यमराज ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया: ऋषिकेश के नटराज चौक पर सड़क पर यमराज को देख लोग चौंक गए. यमराज बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को रोकते हुए दिखाई दिये. जिसके बाद यमराज लोगों से पूछने लगे कि धरती पर 50 साल रहना है या अभी यमलोक चलना है. इस प्रकार के सवाल से कुछ लोग नाराज भी हुए. लेकिन जीवन का महत्व बताने के लिए इस प्रकार के सवाल यमराज करते रहे. लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया.
वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया: यमराज बने व्यक्ति ने लोगों को बताया कि वह तो सड़क पर बिना हेलमेट के चल रहे हैं, लेकिन पीछे उनका परिवार इंतजार कर रहा है. यदि बिना हेलमेट के कोई सड़क हादसा होता है, तो उनकी जान की कीमत परिवार को किस प्रकार चुकानी पड़ेगी इसको समझना जरूरी है. ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का यह कार्यक्रम लगातार चलाकर लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया जाता रहेगा.ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर बड़ा हादसा, पंजाब के तीर्थयात्रियों की बोलेरो खाई में गिरी
उत्तराखंड बन चुका दुर्घटना बाहुल्य राज्य: उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है. उत्तराखंड के 9 जिले पूरी तरह पहाड़ी हैं तो देहरादून और नैनीताल का भी अधिकांश हिस्सा पहाड़ी है. पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में हर दिन तीन लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. मैदानी इलाकों में भी सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से बहुत अच्छी स्थिति नहीं है. आए दिन दोपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इन हादसों में जान जाने का सबसे सबसे बड़ा कारण हेलमेट नहीं पहनना और ओवर स्पीड है. इसीलिए ट्रैफिक पुलिस समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती रहती है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident: सड़क हादसों में 19.15% का इजाफा, हर दिन हो रही तीन लोगों की मौत