विकासनगर: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है. पहाड़ी इलाकों में हालात और भी खराब हैं. सरकारी अस्पताल में सरकारी सुविधाओं का अभाव है. साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 माह से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है.
जौनसार बावर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. बावजूद उसके सरकार यहां पर ध्यान नहीं दे रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में x-ray टेक्नीशियन तो है, लेकिन मशीन सात महीनों से खराब पड़ी हुई है. यही हाल अल्ट्रासाउंड मशीन का भी है. ऐसे में मरीजों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए 40 किमी दूर विकासनगर जाना पड़ता है. बावजूद उसके स्वास्थ्य विभाग चैन की नींद सोया हुआ है. उसे जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है.
पढ़ें- कूड़े को लेकर नगर निगम गंभीर, खरीदेगा नई गाड़ियां
इस बारे में पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन को सुचारू कर दिया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. सबसे ज्यादा समस्याएं गर्भवती महिलाओं और बच्चों आदि को उठानी पड़ रही है.
पढ़ें- ऋषिकेश AIIMS में आयुष्मान योजना के तहत मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं, भेजा गया केंद्र सरकार को प्रस्ताव
जब इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. गुप्ता ने कहा कि दोनों मामलों को दिखाया जाएगा. जल्द ही एक्स-रे मशीन को ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा.