ऋषिकेश: राम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत कलश आज ऋषिकेश पहुंचा. इस मौके पर त्रिवेणी घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान राम भक्त भी शहर में भगवान राम और प्रभु हनुमान की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचे. जहां अक्षत कलश के आगे शीश झुकाकर सैकड़ों भक्तों ने भगवान राम के नाम का गुणगान किया. शहर के तमाम साधु संत भी त्रिवेणी घाट पर अक्षय कलश वितरण करने के लिए मौजूद रहे. शहर की 20 क्षेत्रों में एक-एक करके अक्षत कलश को वितरण कर ढोल नगाड़ों के साथ रवाना किया गया.
कार्यक्रम स्थल पर स्वामी जगदिवानंद ने बताया कि आज पूरे भारत में राम जन्मभूमि अयोध्या में पूजित अक्षत कलश वितरण करने का कार्यक्रम किया जा रहा है. यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि 500 साल बाद रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं. रामजन्म भूमि से पूजित अक्षत कलश घर-घर पहुंचे और भगवान राम का आशीर्वाद सबको मिले यही अक्षत कलश ऋषिकेश लाने का उद्देश्य है. निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि जिस दिन का इंतजार प्रत्येक सनातन धर्म के व्यक्ति को था, वह दिन बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. जब देश-विदेश के करोड़ों सनातनी अयोध्या में जाकर भगवान राम के दर्शन कर पाएंगे. आज बेहद सुखद महसूस हो रहा है कि अयोध्या से आए अक्षत कलश ऋषिकेश पहुंचे हैं और शहर वासियों को उनके दर्शन का सौभाग्य मिला है.
व्यापारी पंकज गुप्ता ने कहा कि आज फिर से शहर में दीपावली जैसा जश्न दिखाई दे रहा है. हर तरफ भगवान राम के जयकारे लग रहे हैं. जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भगवान राम के दर्शनों के लिए भक्त कितने व्याकुल हैं.
ये भी पढ़ेंः मां यमुना के मायके खरशाली पहुंची शीतकालीन चारधाम यात्रा, अविमुक्तेश्वरानंद ने की पूजा अर्चना
पूजित अक्षत की शोभा यात्रा की तैयारियां: रुद्रप्रयाग में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एक जनवरी से शुरू होने वाली अक्षत कलश शोभा यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में रामलीला कमेटी, पांडव नृत्य कमेटी, महिला मंगल दलों व सनातन समाज के लोगों ने भाग लिया.
नया बस अड्डा स्थित मधुर मिलन वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में अयोध्या से आए अक्षत कलश की जानकारी देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष भरत रावत ने बताया कि आयोध्या से आए पूजित अक्षतों के पैकेट बनाए जा रहे हैं. विश्व हिन्दू परिषद, गौ रक्षा प्रमुख, दुर्गा वाहिनी समेत महिला मंगल दलों से जुड़ी महिलाएं अक्षतों के पैकेट बना रही है. इन पैकेटों को घर-घर जाकर भक्तों को बांटा जाएगा.
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को अक्षत कलश शोभा यात्रा का जिला मुख्यालय के गुलाबराय मैदान से आगाज होगा. इस दिन गुलाबराय मैदान से मुख्य बाजार हनुमान मंदिर तक झांकी निकाली जाएगी. शोभा यात्रा में नगर की सभी महिलाएं पहाड़ी परिधान पहन कर बाजे गाजे के साथ अक्षत कलश को नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर तक लाएंगे. यहीं पर कलश यात्रा का विसर्जन किया जाएगा और एक से पंद्रह जनवरी तक पूजित अक्षतों को महिलाओं की ओर से घर-घर वितरित किया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग खंड़ों के लिए बनाए गए अक्षत कलश भी रवाना किए जाएंगे. 22 जनवरी को नगर के सभी मन्दिरों में 11 बजे से पूजा की जाएगी और अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जाएगा. रात्री के समय दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी.