देहरादून: हर साल 31 मई को नो टोबैको डे यानि विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को विधानसभा भवन में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने और धूम्रपान का त्याग करने की अपील की. साथ ही कोविड-19 से बचने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही.
विधानसभा में लगातार तीन वर्षों से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों और धूम्रपान से ग्रसित मरीजों के अनुभवों को कार्यक्रम के माध्यम से साझा करते हैं, लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप से शारीरिक दूरी बनाए रखकर किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ सालों में भारत के साथ ही पूरे विश्व भर में धूम्रपान करने और उससे पीड़ित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. इस गंभीर लत ने कई लोगों को मौत का ग्रास तक बना दिया.
पढे़ं- हल्द्वानी : बेस अस्पताल में CT स्कैन मशीन खराब, मरीजों को हो रही परेशानी
प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों का मानना है कि अधिक शराब का सेवन शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर कर देता है. ऐसे में शराब का नशा करने वाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. शराब, सिगरेट, गुटके से परहेज करते हुए पौष्टिक आहार और फल खाने से ही शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने सभी से कोविड-19 से बचने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही.