ETV Bharat / state

Watch: CM धामी के स्वागत के जोश में होश खो बैठे बीजेपी नेता, अपने साथ कइयों की जिंदगी दांव पर लगाई! - उत्तराखंड न्यूज

Fatal Negligence in Welcome Program of CM Dhami देहरादून में शनिवार 30 सितंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत कार्यक्रम में बड़ी चूक देखने को मिली है. यहां पुलिस और बीजेपी के एक बड़े नेता की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके देखकर हर कोई हैरान है. आखिर पुलिस के होते हुए इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. इस पूरे मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है. CM Pushkar Singh Dhami welcome Program

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 6:09 PM IST

CM धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक

देहरादून: चार दिवसीय दौर के बाद ब्रिटेन से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजधानी देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत कार्यक्रम में बड़ी चूक देखने को मिली. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से उतरे भी नहीं थे कि उनके स्वागत के लिए भीड़ हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गई थी. परेशानी की बात ये थी कि तबतक हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखुड़ी) बंद भी नहीं हुआ था. ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हैरानी की बात ये है कि इस लापरवाही में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सबसे आगे थे.

दरअसल, शनिवार 30 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन से लौटने पर देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर बन्नू स्कूल ग्राउंड में उतरा, कार्यकर्ता सीएम धामी के स्वागत में अपना होश खो बैठे.
पढ़ें- ब्रिटेन से लौटने पर सीएम का दून में भव्य स्वागत, 12,500 करोड़ का MoU साइन करा कर लौटे हैं धामी

पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था. हेलीकॉप्टर के जानलेवा रोटर (पंखुड़ी) रुके भी नहीं थे कि लोग सीएम धामी के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर के पास तक पहुंच गए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुलदस्ता लेकर सबसे आगे दिखाई दिए.
पढ़ें- केदारनाथ में हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अधिकारी की मौत

स्थिति ये थी कि हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखुड़ी) घूम रहा था और लोग सीएम धामी के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ रहे थे. सीएम धामी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से भी बयान आया है. नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सीएम के स्वागत में भीड़ बहुत ज्यादा थी. पुलिस ने सभी को नियंत्रण में रखा. सीएम की सुरक्षा में लापरवाही या चूक नहीं हुई है. लेकिन ये वीडियो बता रहा है कि चूक तो हुई है. क्योंकि केदारनाथ धाम में इस तरह के एक हादसा हुआ था, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई थी. वहीं, इस ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है.

CM धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक

देहरादून: चार दिवसीय दौर के बाद ब्रिटेन से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजधानी देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत कार्यक्रम में बड़ी चूक देखने को मिली. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से उतरे भी नहीं थे कि उनके स्वागत के लिए भीड़ हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गई थी. परेशानी की बात ये थी कि तबतक हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखुड़ी) बंद भी नहीं हुआ था. ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हैरानी की बात ये है कि इस लापरवाही में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सबसे आगे थे.

दरअसल, शनिवार 30 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन से लौटने पर देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था. यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर बन्नू स्कूल ग्राउंड में उतरा, कार्यकर्ता सीएम धामी के स्वागत में अपना होश खो बैठे.
पढ़ें- ब्रिटेन से लौटने पर सीएम का दून में भव्य स्वागत, 12,500 करोड़ का MoU साइन करा कर लौटे हैं धामी

पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत में उन्हें कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था. हेलीकॉप्टर के जानलेवा रोटर (पंखुड़ी) रुके भी नहीं थे कि लोग सीएम धामी के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर के पास तक पहुंच गए. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुलदस्ता लेकर सबसे आगे दिखाई दिए.
पढ़ें- केदारनाथ में हादसा, हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से UCADA अधिकारी की मौत

स्थिति ये थी कि हेलीकॉप्टर का रोटर (पंखुड़ी) घूम रहा था और लोग सीएम धामी के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ रहे थे. सीएम धामी की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से भी बयान आया है. नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा का कहना है कि सीएम के स्वागत में भीड़ बहुत ज्यादा थी. पुलिस ने सभी को नियंत्रण में रखा. सीएम की सुरक्षा में लापरवाही या चूक नहीं हुई है. लेकिन ये वीडियो बता रहा है कि चूक तो हुई है. क्योंकि केदारनाथ धाम में इस तरह के एक हादसा हुआ था, जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई थी. वहीं, इस ईटीवी भारत की खबर के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.