देहरादून: उत्तराखंड में विभिन्न थानों में चल रहे महिला हेल्प डेस्क को पुलिस विभाग प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध को लेकर पुलिस विभाग को खास सजग रहने के निर्देश दिए गए थे, इस दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
प्रदेश में थानों में बने महिला हेल्प डेस्क अब बदले बदले नजर आएंगे. दरअसल, पुलिस मुख्यालय की तरफ से इन थानों को और बेहतर रिजल्ट ओरिएंटेड बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. बता दें कि राज्य में कुल 160 थाने हैं, जहां महिला हेल्पलाइन स्थापित किए गए हैं. ऐसे में महिला हेल्प डेस्क में काम कर रहीं महिला पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें फरियादियों को कैसे कानून संबंधी जानकारियां दी जाएं. साथ ही उन्हें फरियादियों को संतुष्ट करने के लिए जरूरी बातों को बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून: 40 नए वार्डों से टैक्स लिए जाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
थानों में महिला हेल्प डेस्क फरियादियों से सीधे बात करेगी और उन्हें उनके अधिकार और कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी भी देगी. इसके लिए महिला हेल्प डेस्क को हॉस्पिटैलिटी जैसा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे फरियादियों को बेहतर तरह से ट्रीट करने के भी गुण सिखाए जाएंगे.