ETV Bharat / state

शराब के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, शराब माफिया दे रहे जान से मारने की धमकी - शराब के खिलाफ महिलाओं को हल्ला बोल

ऋषिकेश में इन दिनों शराब माफियाओं के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल है. गांवों में बनने वाले कच्ची शराब को महिलाएं अभियान चलाकर नष्ट कर रही हैं. वहीं माफियाओं द्वारा महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

rishikesh
महिलाओं का हल्ला बोल
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:58 PM IST

ऋषिकेश: कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराज महिलाओं ने खुद ही अवैध शराब को पकड़ने का जिम्मा उठाया है. लगातार अभियान चलाकर महिलाएं कच्ची शराब को नष्ट करने का काम कर रही हैं. वहीं कार्रवाई से नाराज शराब माफियाओं ने अब महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी है.

महिलाओं का हल्ला बोल

इन दिनों ऋषिकेश के ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी क्षेत्र में नशे का कारोबार बड़े स्तर पर पनप रहा है. पुलिस की लापरवाही के कारण घरों में कच्ची शराब की भट्टियां लगाई जा रही हैं. जिसे ग्रामीण महिलाओं द्वारा अभियान चलाकर इसे नष्ट किया जा रहा है. वहीं क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से जारी है. जबकि ऋषिकेश में शराब की बिक्री पूर्ण रुप से वर्जित है.

पुलिस व आबकारी विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. इसके बावजूद प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है. स्थानीय महिलाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से कच्ची शराब को नष्ट करने का काम कर रही हैं. जिसे लेकर शराब माफिया अब इन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: मामूली सी बात पर बेटे ने मारा धक्का, जमीन पर गिरते ही पिता की मौत

महिलाओं का कहना है कि कई सालों से गांव में नशे का कारोबार पनप रहा है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रही है. मजबूरन उन्हें ही गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए खुद ही कार्रवाई करनी पड़ रही है. इन महिलाओं का कहना है कि हमें माफियाओं की धमकी से डर लग रहा है, लेकिन जब तक गांव से नशा जड़ से खत्म नहीं हो जाता, हमारा प्रर्दशन जारी रहेगा.

ऋषिकेश: कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराज महिलाओं ने खुद ही अवैध शराब को पकड़ने का जिम्मा उठाया है. लगातार अभियान चलाकर महिलाएं कच्ची शराब को नष्ट करने का काम कर रही हैं. वहीं कार्रवाई से नाराज शराब माफियाओं ने अब महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी है.

महिलाओं का हल्ला बोल

इन दिनों ऋषिकेश के ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी क्षेत्र में नशे का कारोबार बड़े स्तर पर पनप रहा है. पुलिस की लापरवाही के कारण घरों में कच्ची शराब की भट्टियां लगाई जा रही हैं. जिसे ग्रामीण महिलाओं द्वारा अभियान चलाकर इसे नष्ट किया जा रहा है. वहीं क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से जारी है. जबकि ऋषिकेश में शराब की बिक्री पूर्ण रुप से वर्जित है.

पुलिस व आबकारी विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. इसके बावजूद प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है. स्थानीय महिलाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से कच्ची शराब को नष्ट करने का काम कर रही हैं. जिसे लेकर शराब माफिया अब इन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: मामूली सी बात पर बेटे ने मारा धक्का, जमीन पर गिरते ही पिता की मौत

महिलाओं का कहना है कि कई सालों से गांव में नशे का कारोबार पनप रहा है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रही है. मजबूरन उन्हें ही गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए खुद ही कार्रवाई करनी पड़ रही है. इन महिलाओं का कहना है कि हमें माफियाओं की धमकी से डर लग रहा है, लेकिन जब तक गांव से नशा जड़ से खत्म नहीं हो जाता, हमारा प्रर्दशन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.