मसूरीः पहाड़ों की रानी में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में चलाई जा रही कई जनहित योजनाओं को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है. जिससे आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा. साथ ही जल्द मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
मंगलवार को महिला कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने जल्द प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल को खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पटवारियों की हड़ताल से आम जनता के आय प्रमाण पत्र, जाति और स्थाई समेत कई दस्तावेज नहीं बन पा रहे हैं.
महिला कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जसवीर कौर ने कहा कि सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं का प्रचार-प्रसार करती है, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने में जुटी है. जिससे वोटरों को लुभाया जा सके.
वहीं, उन्होंने लेखपालों और उपराजस्व निरीक्षकों के हड़ताल को खत्म करने की मांग की. साथ ही कहा कि योजनाओं का लाभ अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनता को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने समाज कल्याण विभाग से एपीएल विधवाओं को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की.