देहरादून: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर रविवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की ओर से प्रदेश की 159 मेधावी छात्राओं को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बाल विकास विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी साथ ही मेयर सुनील उनियाल गामा और क्षेत्रीय विधायक खजान दास भी मौजूद रहे.
जिन मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन से सम्मानित किया गया है वो सभी छात्राएं जिला और ब्लॉक स्तर पर कक्षा 10वीं और 12वीं की टॉपर रह चुकी हैं. इस दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्मार्ट फोन से बालिकाओं को सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि ये बालिकाएं इस स्मार्टफोन के माध्यम से और अधिक ज्ञान हासिल कर सके.
पढ़ें- बाल मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों संग की बैठक, सीएम का जताया आभार
कार्यक्रम के दौरान आज एक विशेष एमआईएस (सूचना प्रबंधन प्रणाली ) पोर्टल wecdmis.uk.gov.in भी राज्यमंत्री रेखा आर्य की ओर से लांच किया गया. इस पोर्टल को तैयार करने का मुख्य उद्देश्य पेपर ग्लास वर्क को बढ़ावा देना है. साथ ही इसके माध्यम से विभागीय बजट का शासन से आंगनबाड़ी स्तर तक आवंटन बेहतर तरह से हो सकेगा. इसके साथ ही कितना बजट कहां-कहां खर्च किया गया है. इसकी निगरानी भी एक क्लिक पर की जा सकेगी.