ETV Bharat / state

देहरादून: महिला को साइबर क्रिमिनल ने सेक्सटॉर्शन में फंसाया, मुकदमा दर्ज

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला द्वारा दिए गए 10-12 नंबरों की जांच की जा रही है.

Dehradun news
महिला को सेक्सटॉर्शन में फंसाया.
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:15 AM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र निवासी महिला को साइबर आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए सेक्सटॉर्शन में फंसा लिया. जिसके बाद महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत सदर थाने में की. वहीं, जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात साइबर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

डालनवाला निवासी महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जनवरी को महिला के पास एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था. वहीं, वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद कॉलर फोन पर अश्लील हरकतें करने लगा और इसके बाद उस पर अश्लील वीडियो चलाई गई. यह सब देखकर महिला ने तुरंत फोन काट दिया. घटना के 2 दिन बाद महिला के पास दो बार एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि उसके पास महिला की अश्लील वीडियो है और फोनकर्ता ने महिला को मुकदमे फंसाने का डर दिखाया.

पढ़ें- Weather Update: कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी

वहीं, इसी तरह महिला के पास करीब 10 से 12 अलग-अलग नंबरों से कॉल आए. जिसमें उन्हें कभी मैसेज तो सभी वीडियो कॉल कर परेशान किया गया. साइबर अपराधियों ने महिला को कॉल रिकॉर्ड के बदले रुपए की मांग भी की.

थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला द्वारा दिए गए 10-12 नंबरों की जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र निवासी महिला को साइबर आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए सेक्सटॉर्शन में फंसा लिया. जिसके बाद महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत सदर थाने में की. वहीं, जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात साइबर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

डालनवाला निवासी महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जनवरी को महिला के पास एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था. वहीं, वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद कॉलर फोन पर अश्लील हरकतें करने लगा और इसके बाद उस पर अश्लील वीडियो चलाई गई. यह सब देखकर महिला ने तुरंत फोन काट दिया. घटना के 2 दिन बाद महिला के पास दो बार एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि उसके पास महिला की अश्लील वीडियो है और फोनकर्ता ने महिला को मुकदमे फंसाने का डर दिखाया.

पढ़ें- Weather Update: कुमाऊं के तीन जनपदों में भारी बारिश का अनुमान, Red Alert जारी

वहीं, इसी तरह महिला के पास करीब 10 से 12 अलग-अलग नंबरों से कॉल आए. जिसमें उन्हें कभी मैसेज तो सभी वीडियो कॉल कर परेशान किया गया. साइबर अपराधियों ने महिला को कॉल रिकॉर्ड के बदले रुपए की मांग भी की.

थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही महिला द्वारा दिए गए 10-12 नंबरों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.