ETV Bharat / state

ऋषिकेश में महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

ऋषिकेश में रविवार को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चला रहे हरियाणा के पर्यटक की किसी बात को लेकर बाइक सवार से बहस हो गई. इस दौरान कार सवार महिला ने बाइक सवार युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मामले में कार को पुलिस ने सीज कर दिया है, जबकि थप्पड़ बरसाने वाली महिला के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है.

Rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:49 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चला रहे हरियाणा के पर्यटक की किसी बात को लेकर बाइक सवार से बहस हो गई. इस दौरान कार में बैठी एक महिला अचानक नीचे उतरी और बाइक सवार युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने गई. जहां पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की. पुलिस ने कार को सीज कर दिया.

जानकारी के मुताबिक देर रात को हरियाणा नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर नीलकंठ मोटर मार्ग की ओर जाते हुए लोगों को दिखाई दी. कुछ दूरी पर लोगों ने देखा कि कार अचानक रुक गई है. कार का ड्राइवर बाइक सवार युवक के साथ बहस कर रहा है. मामले की जानकारी लेने जैसे ही लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक महिला जो कार में बैठी है. उसने उतरते ही बाइक सवार पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.

महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़

महिला के द्वारा बाइक सवार पर थप्पड़ बरसाने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. लोगों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. बता दें कि पुलिस के सामने भी नशे में धुत पर्यटक और थप्पड़ बरसाने वाली महिला अपने अमीर होने की अकड़ दिखाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
पढ़ें- रुड़की: लापता छात्रा का पांचवें दिन भी सुराग नहीं, पुलिस के हाथ खाली

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि कार चला रहा पर्यटक नशे में था. इसलिए पुलिस ने पर्यटक को गिरफ्तार कर उसका लाइसेंस जब्त कर लिया है. लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति भी आरटीओ को भेजी है. कार भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है, जबकि थप्पड़ बरसाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चला रहे हरियाणा के पर्यटक की किसी बात को लेकर बाइक सवार से बहस हो गई. इस दौरान कार में बैठी एक महिला अचानक नीचे उतरी और बाइक सवार युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने गई. जहां पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की. पुलिस ने कार को सीज कर दिया.

जानकारी के मुताबिक देर रात को हरियाणा नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर नीलकंठ मोटर मार्ग की ओर जाते हुए लोगों को दिखाई दी. कुछ दूरी पर लोगों ने देखा कि कार अचानक रुक गई है. कार का ड्राइवर बाइक सवार युवक के साथ बहस कर रहा है. मामले की जानकारी लेने जैसे ही लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक महिला जो कार में बैठी है. उसने उतरते ही बाइक सवार पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.

महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़

महिला के द्वारा बाइक सवार पर थप्पड़ बरसाने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. लोगों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. बता दें कि पुलिस के सामने भी नशे में धुत पर्यटक और थप्पड़ बरसाने वाली महिला अपने अमीर होने की अकड़ दिखाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
पढ़ें- रुड़की: लापता छात्रा का पांचवें दिन भी सुराग नहीं, पुलिस के हाथ खाली

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि कार चला रहा पर्यटक नशे में था. इसलिए पुलिस ने पर्यटक को गिरफ्तार कर उसका लाइसेंस जब्त कर लिया है. लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति भी आरटीओ को भेजी है. कार भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दी है, जबकि थप्पड़ बरसाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.