ऋषिकेश: बदरीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी गंगा तट पर स्थित कैंप में पति के साथ ठहरी एक नवविवाहिता गंगा तट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. विवाहिता उस वक्त अपने पति और छोटी बहन के साथ वीडियो कॉल में बात कर रही थी. आखिरी बार उसके चीखने की आवाज सुनाई दी. घटनास्थल से उसका मोबाइल बरामद हुआ है.
थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी में पैराडाइज कैंप में एक परिवार बीते शनिवार को आकर रुका था. प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस परिवार में हिमांशु पचोरी उनकी पत्नी नंदिनी (20 वर्ष) कैंपिंग को रुके थे. दोनों का विवाह इस वर्ष 10 फरवरी को हुआ था. मूलरूप से यह सभी लोग ग्राम ऊसायनी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. शनिवार की रात दोनों ने खाना खाया. जिसके बाद नंदिनी ने अपने पति को फ्रूटी लेने के लिए भेजा. इस बीच करीब 11 बजे नंदिनी अपने पति हिमांशु और छोटी बहन के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रही थी. बात करते-करते वह गंगा तट की ओर चली गई. इस बीच हिमांशु भी दुकान से खाली हाथ वापस आ गया. बात करते-करते हिमांशु और नंदिनी की छोटी बहन ने वीडियो कॉल में नंदनी के चिल्लाने की आवाज सुनी.
पढ़ें-टौंस नदी किनारे पार्टी करने गए लापता युवक का अभीतक नहीं लगा पता, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
जिसके बाद आवाज खामोश हो गई. हिमांशु गंगा तट की ओर दौड़ पड़ा, मदद के लिए होटल कर्मचारियों को भी बुलाया गया. नंदनी के प्रति हिमांशु ने बताया कि मौके पर एक पत्थर के ऊपर नंदनी के मोबाइल की लाइट चमक रही थी, थोड़ी दूरी पर उसकी एक चप्पल पड़ी थी. पास में पानी था, लेकिन इतना भी ज्यादा नहीं था कि कोई इसमें डूब जाए. पुलिस ने होटल कर्मियों से आवश्यक पूछताछ के बाद नंदनी की तलाश शुरू कर दी. मदद के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया. पूछताछ के दौरान होटल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि यहां आस-पास क्षेत्र में हाथी की भी आमद होती है. जांच के दौरान हाथी के कोई भी पैरों के निशान फिलहाल पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.