ऋषिकेशः तीर्थ नगरी में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम एक महिला और एक युवक स्कूटी पर सवार होकर ढालवाला की तरफ से आ रहे थे. तभी नटराज चौक पर हरिद्वार की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आ गए. जिसमें महिला अचानक स्कूटी से नीचे गिर गई. तभी महिला के ऊपर डंपर का टायर चढ़ गया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में स्कूटी पर सवार युवक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में जल्द ही खुल सकता है ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर, युवाओं को मिलेगा रोजगार
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि टक्कर होने के बाद डंपर चालक तेजी से डंपर लेकर देहरादून की ओर भागने लगा. जिसका पीछा कर उसे जंगलात बैरियर के पास रोक दिया. हालांकि, डंपर चालक डंपर को छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नटराज चौक पर हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है. जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया है. साथ ही डंपर को भी कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.