डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में एक परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. डोईवाला के सत्तिवाला गांव की एक महिला ने बीते बुधवार की रात निजी अस्पताल में जुड़ावां बच्चों को जन्म दिया. डिलीवरी के तुरंत बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया.
डोईवाला उप जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात होमगार्ड छत्रपाल सिंह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब जुड़वां बच्चों को जन्म देते ही पत्नी ने दम तोड़ दिया. होमगार्ड छत्रपाल सिंह की पहले से ही तीन छोटी बच्चियां भी हैं. महिला की मौत के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक
छत्रपाल सिंह ने बताया कि अचानक पत्नी के चले जाने से छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश करना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी डिलीवरी के समय पूरी तरह स्वस्थ थी. डॉक्टरों ने भी मृत्यु पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. वहीं, डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है.
वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता और पीड़ित के पड़ोसी मदन लाल ने बताया कि छत्रपाल की पत्नी की मृत्यु होने से पूरे परिवार के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि परिवार में बच्चों का देखभाल करने वाला कई मौजूद नहीं है. छत्रपाल की मां का पहले ही देहांत हो गया था. ऐसे में इन बच्चों की परवरिश करना छत्रपाल के लिए एक बड़ी चुनौती है.