उत्तरकाशी: बीते सोमवार को हुई बर्फबारी के कारण बंद हुआ गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 21 घंटे के बाद यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. एनएच बंद होने से वाहन चालकों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि जिले में खराब मौसम के चलते बीते सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हर्षिल और सुक्की के आगे भटवाड़ी की ओर आवाजाही के लिए पूरी तरह बाधित हो गया था. यहां रात में हुई बर्फबारी के कारण कुछ पर्यटकों के वाहन भी फंस गए थे, जिन्हें यातायात पुलिस ने मशीनरी बुलवाकर बाहर निकाला.
बीआरओ की जेसीबी मशीन और स्नो कटर आदि से बर्फ हटाकर मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया गया है. यहां मार्ग पर करीब दो फीट तक बर्फ गिरने से एनएच के कर्मचारियों को मार्ग को खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी तरह यमुनोत्री राजमार्ग पर राड़ी टॉप में बर्फबारी के कारण रातभर आवाजाही बंद रही, लेकिन सुबह छह बजे एनएच की मशीनरी ने मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया था.
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बर्फबारी के कारण मार्गों पर फिसलन बढ़ गई है. लिहाजा यात्री संभलकर सुरक्षित आवाजाही करें. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने की स्थिति में संबंधित विभागों को पर्याप्त मशीनरी तैनात कर तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैंं.
ये भी पढ़ें-