देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत एक व्यक्ति को एक महिला ने खुद को आयुष विभाग की वरिष्ठ सहायक बताकर नौकरी का झांसा दिया. व्यक्ति को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया. इसकी एवज में 10 लाख रुपए हड़प लिए गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी: नेहरू कॉलोनी निवासी अमित ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पहचान दीपक रावत निवासी महानंदा कॉलोनी भट्टोवाला रोड से हुई थी. मुलाकात के दौरान अमित ने अपने छोटे भाई की नौकरी के बारे में बात की. दीपक ने अमित को बताया कि उसका मित्र अंकित नैथानी, रविकांता शर्मा निवासी अलकनंदा एन्क्लेव जोगीवाला को जानता है. रविकांता शर्मा आयुष विभाग के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी टिहरी गढ़वाल नरेंद्र नगर में वरिष्ठ सहायक है.
विधानसभा में नौकरी लगाने का झांसा: उसके बाद अमित दीपक के साथ महिला रविकांता शर्मा के जोगीवाला घर पर गए जहां पर रविकांता शर्मा के पति नरेंद्र प्रकाश शर्मा भी मौजूद थे. रविकांता शर्मा ने अमित को बताया कि वह उसके भाई की विधानसभा में नौकरी लगवा देगी. लेकिन नौकरी लगने के एवज में 27 लाख रुपए लगेंगे. अमित महिला के झांसे में आ गया. अमित का दावा है कि उसने महिला को 27 लाख रुपए दे दिए.
महिला ने लिए 27 लाख रुपए: उसके बाद आरोपी रविकांता ने अमित को व्हाट्सएप पर भाई का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया. हार्ड कॉपी लेने के लिए अपने घर पर बुलाया. जब अमित का भाई नौकरी की ज्वाइनिंग के लिए सचिवालय गया तो महिला ने सचिवालय में मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण का बहाना बनाकर वापस भेज दिया. महिला द्वारा कई महीनों तक टाल मटोल की जाती रही. इसके बाद जब दबाव बनाया गया तो महिला ने 17 लाख रुपए वापस कर दिए. बाकी की रकम वापस करने में महिला द्वारा टालमटोल किया जा रहा है.
महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि पीड़ित अमित की तहरीर के आधार पर रविकांता शर्मा, दीपक रावत, नरेंद्र शर्मा और प्रिया शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: STF Busted Gang: सरकारी नौकरियों के नाम पर ठगी ने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार