देहरादूनः सैन्य अधिकारी बनकर एक महिला ने देहरादून के एक शख्स से फेसबुक पर दोस्ती कर डॉलर भेजने के लालच में लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं साइबर पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए फेसबुक आईडी का पता लगाया जा रहा है. साथ ही महिला का साथ देने वाले गिरोह की भी जानकारी ली जा रही है.
सुभाषनगर निवासी आनंद सिंह भंडारी ने साइबर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि हाल ही में फेसबुक पर एक विदेशी महिला से दोस्ती हुई. महिला ने खुद को सैन्य अधिकारी बताया. धीरे-धीरे दोनों की फेसबुक पर बातचीत होने लगी. फेसबुक पर बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक करोड़ डॉलर हैं. जिन्हें वह किसी कारण से अपने पास नहीं रख सकती है. महिला ने डॉलर आनंद को भेजने की बात कही, जिस पर आनंद ने लालच में हामी भर दी.
अलग-अलग खातों में जमा कराए 11 लाख रुपये
उसके बाद आनंद को दिल्ली एयरपोर्ट से एक व्यक्ति का फोन आया. व्यक्ति ने खुद को कस्टम अधिकारी बताते हुए डॉलर देने के लिए फीस बताई. आनंद ने कस्टम अधिकारी की बातों में आकर अलग-अलग शुल्कों के रूप में 11 लाख रुपए की धनराशि विभिन्न बैंक खातों में जमा करा दी. उसके बाद जब आनंद के पास डॉलर नहीं आए तो उसने कस्टम अधिकारी को फोन किया. इस दौरान उसका नंबर बंद मिला. जिसके बाद आनंद ठगी का एहसास हुआ.
साइबर थाना सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला की फेसबुक आईडी का आईपी एड्रेस की जानकारी ली जा रही है. साथ ही पीड़ित की कॉल डिटेल के आधार पर कस्टम अधिकारी का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सोनू गुप्ता हत्याकांड: अवैध संबंधों के चलते उतारा था मौत के घाट, पत्नी भी शक के दायरे में
दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार की सप्तऋषि चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 10.70 ग्राम और 5.30 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है. सप्तऋषि चौकी प्रभारी एसआई सुनील रावत ने बताया कि दोनों आरोपी यमुना प्रसाद उर्फ हैप्पी व शशि भूषण पाण्डेय उर्फ बाबू निवासी रानीगली भूपतवाला के काफी समय से स्मैक पीने व बेचने के धंधे में लिप्त होने की सूचनाएं मिल रही थी. पुलिस पिछले काफी दिनों से दोनों आरोपी की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते दोनों को स्मैक व तराजू के साथ गिरफ्तार किया है.
4 बाइक चोर गिरफ्तार
वहीं हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक, प्लास, पेचकस, हथौड़ा, सरिया आदि उपकरण बरामद हुआ है. चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.