ETV Bharat / state

यौन शोषण मामला: 2 सितंबर को राज्य महिला आयोग के सामने पेश होंगे विधायक और पीड़िता - बीजेपी विधायक यौन शोषण मामला

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से विधायक महेश नेगी और पीड़ित महिला को 2 सितंबर को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

mla-mahesh-negi
mla-mahesh-negi
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग की ओर से दोनों पक्षों को बुधवार (2 सितंबर) को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

गौर हो कि बीती 26 अगस्त को भी उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से विधायक महेश नेगी और पीड़ित महिला को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. विधायक महेश नेगी तो आयोग के दफ्तर पहुंच गए थे लेकिन महिला के आयोग न पहुंचने के बाद आगामी 2 सितंबर तक के लिए काउंसलिंग टाल दी गई थी.

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों को बुधवार सुबह 11 बजे आयोग के दफ्तर बुलाया गया है. अगर दोनों पक्ष आयोग में पेश होते हैं तो काउंसलिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, नहीं तो दोनों ही पक्षों को आखिरी बार काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी जाएगी.

पढ़ेंः यौन शोषण केस: कांग्रेस का CM त्रिवेंद्र पर वार, कहा- अपने विधायक बचा रही सरकार

बता दें कि बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण मामले से उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले बोल रही है. वहीं, इस मामले में विधायक महेश नेगी नार्को टेस्ट को लेकर अड़े हुए. नेगी ने आरोप लगाने वाली महिला को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वह सच कह रही है, तो उन्हें अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए.

गौर हो कि उत्तराखंड में भाजपा के विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चाएं इस बात को लेकर है कि आने वाले दिनों में आरोप लगाने वाली महिला और विधायक का डीएनए टेस्ट भी हो सकता है. हालांकि, इस मामले में भाजपा विधायक महेश नेगी ने नार्को टेस्ट की मांग की है. वह अब भी लगातार महिला और अपना नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं.

देहरादून: द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग की ओर से दोनों पक्षों को बुधवार (2 सितंबर) को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

गौर हो कि बीती 26 अगस्त को भी उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से विधायक महेश नेगी और पीड़ित महिला को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. विधायक महेश नेगी तो आयोग के दफ्तर पहुंच गए थे लेकिन महिला के आयोग न पहुंचने के बाद आगामी 2 सितंबर तक के लिए काउंसलिंग टाल दी गई थी.

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने बताया कि दोनों पक्षों को बुधवार सुबह 11 बजे आयोग के दफ्तर बुलाया गया है. अगर दोनों पक्ष आयोग में पेश होते हैं तो काउंसलिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, नहीं तो दोनों ही पक्षों को आखिरी बार काउंसलिंग के लिए अगली तारीख दी जाएगी.

पढ़ेंः यौन शोषण केस: कांग्रेस का CM त्रिवेंद्र पर वार, कहा- अपने विधायक बचा रही सरकार

बता दें कि बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण मामले से उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले बोल रही है. वहीं, इस मामले में विधायक महेश नेगी नार्को टेस्ट को लेकर अड़े हुए. नेगी ने आरोप लगाने वाली महिला को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वह सच कह रही है, तो उन्हें अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए.

गौर हो कि उत्तराखंड में भाजपा के विधायक महेश नेगी पर एक महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप इन दिनों सुर्खियों में हैं. चर्चाएं इस बात को लेकर है कि आने वाले दिनों में आरोप लगाने वाली महिला और विधायक का डीएनए टेस्ट भी हो सकता है. हालांकि, इस मामले में भाजपा विधायक महेश नेगी ने नार्को टेस्ट की मांग की है. वह अब भी लगातार महिला और अपना नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.