ETV Bharat / state

देहरादून में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, व्यापारी पर लगा आरोप - व्यापारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

देहरादून में महिला से रेप का मामला सामने आया है. मामले में पीड़िता ने एक व्यापारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने व्यापारी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Dehradun Kotwali
देहरादून कोतवाली
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 3:13 PM IST

देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने व्यापारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही व्यापारी और उसके भाई ने महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की तहरीर के आधार पर व्यापारी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी से पीड़िता की ऐसे हुई जान पहचान: जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें महिला ने बताया है कि वो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है. फिलहाल देहरादून में रह रही है. पीड़िता की काफी समय से पति से अनबन चल रही थी. बीती 10 नवंबर 2018 को वो पलटन बाजार में कपड़ा कारोबारी दक्ष डोरा के संपर्क में आई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और उसके बाद पीड़िता ने अपनी पूरी पारिवारिक स्थिति दक्ष को बताई.

नशीला जूस पिलाकर दुष्कर्म का आरोप: पीड़िता का आरोप है कि बीते 11 जनवरी 2019 को दक्ष उसके किराए के कमरे में आया और उसे पीने के लिए जूस दिया. जूस पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब होश में आई तो खुद को दक्ष के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दक्ष ने शादी का झांसा दिया. वो दक्ष के झांसे में आ गई. आरोप है कि शादी का झांसा देने के बाद दक्ष ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ेंः आशा वर्कर ने युवक पर छेड़छाड़ का दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी ने भी किया क्रॉस FIR

पीड़िता से 8 लाख रुपए ठगने का भी आरोप: वहीं, दक्ष ने पीड़िता से होटल में मिलने पर हुए खर्चे के साथ ही अपने निजी खर्च के लिए करीब 7 से 8 लाख रुपए ले लिए. पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो दक्ष टालमटोल करने लगा. जब पीड़िता ने दक्ष के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि दक्ष के किसी और युवती के साथ भी संबंध हैं. आरोप है कि पीड़िता ने जब शादी का अत्यधिक दबाव डाला तो दक्ष और उसके ताऊ के बेटे जतिन ने उसके बेटे को मरवाने की धमकी भी दी.

क्या बोले कोतवाली प्रभारी? नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी (City Kotwali incharge Vidya Bhushan Negi) ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दक्ष डोरा और जतिन डोरा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नाबालिग को ले जाने वाला गिरफ्तार: वहीं, थाना कोतवाली कैंट पुलिस ने नाबालिग को घर से बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सेंट ज्यूस चौक शिमला बाईपास रोड से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी छुड़ा लिया है.

देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने व्यापारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही व्यापारी और उसके भाई ने महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की तहरीर के आधार पर व्यापारी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी से पीड़िता की ऐसे हुई जान पहचान: जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें महिला ने बताया है कि वो मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है. फिलहाल देहरादून में रह रही है. पीड़िता की काफी समय से पति से अनबन चल रही थी. बीती 10 नवंबर 2018 को वो पलटन बाजार में कपड़ा कारोबारी दक्ष डोरा के संपर्क में आई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और उसके बाद पीड़िता ने अपनी पूरी पारिवारिक स्थिति दक्ष को बताई.

नशीला जूस पिलाकर दुष्कर्म का आरोप: पीड़िता का आरोप है कि बीते 11 जनवरी 2019 को दक्ष उसके किराए के कमरे में आया और उसे पीने के लिए जूस दिया. जूस पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब होश में आई तो खुद को दक्ष के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दक्ष ने शादी का झांसा दिया. वो दक्ष के झांसे में आ गई. आरोप है कि शादी का झांसा देने के बाद दक्ष ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ेंः आशा वर्कर ने युवक पर छेड़छाड़ का दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी ने भी किया क्रॉस FIR

पीड़िता से 8 लाख रुपए ठगने का भी आरोप: वहीं, दक्ष ने पीड़िता से होटल में मिलने पर हुए खर्चे के साथ ही अपने निजी खर्च के लिए करीब 7 से 8 लाख रुपए ले लिए. पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो दक्ष टालमटोल करने लगा. जब पीड़िता ने दक्ष के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि दक्ष के किसी और युवती के साथ भी संबंध हैं. आरोप है कि पीड़िता ने जब शादी का अत्यधिक दबाव डाला तो दक्ष और उसके ताऊ के बेटे जतिन ने उसके बेटे को मरवाने की धमकी भी दी.

क्या बोले कोतवाली प्रभारी? नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी (City Kotwali incharge Vidya Bhushan Negi) ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दक्ष डोरा और जतिन डोरा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नाबालिग को ले जाने वाला गिरफ्तार: वहीं, थाना कोतवाली कैंट पुलिस ने नाबालिग को घर से बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सेंट ज्यूस चौक शिमला बाईपास रोड से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग को भी छुड़ा लिया है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.