विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर शाम एक महिला ने कुछ अज्ञात लोगों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पछवा दून के सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक विवाहित महिला ने कुछ लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इसके बाद देहरादून पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी को टीम गठित कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया प्रदर्शन, भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप
थाना प्रभारी सहसपुर नरेंद्र गहलोत ने बताया कि एक महिला ने कुछ लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.