ETV Bharat / state

मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ, स्टार नाइट, फूड फेस्टिवल का होगा आयोजन

Mussoorie Winter Carnival begins मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ हो गया है. फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने मसूरी विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया. मसूरी विंटर कार्निवाल 3 दिनों तक चलेगा.

Mussoorie carnival
मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 3:49 PM IST

मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 से 30 दिसंबर तक होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो गया. बुधवार को लंढौर स्थित सर्वे मैदान में परेड को मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया. इस दौरान परेड का आयोजन किया गया. जिसमें जौनपुर कला मंच, लोक कला मंच, हिमाचल, कुमाउनी, राजस्थानी, हंसा नृत्य नाटक देहरादून, गढ़वाल महासभा, की टीमों ने भी प्रतिभाग किया.

Winter carnival begins in Mussoorie
उत्तराखंड की संस्कृति

कार्निवाल परेड सर्वे मैदान से शुरू होकर लंढौर बाजार, कुलडी, मालरोड़ होते हुए गांधी चौक तक गई. जिसमें रास्ते भर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कार्निवाल परेड में उतराखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक रंगों को देखा व जमकर उनके साथ नृत्य किया. कार्निवाल परेड में कुमाउं से आयी टीम ने छोलिया नृत्य, शोभायात्रा पेश की. इस दौरान शहर की लोकल संस्थाओं व संस्कृति विभाग से आयी टीमों ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली गीत व नृत्यों की शानदार प्रस्तुती की.

पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती, स्थाई निवासियों को ही मिलेगा मौका

फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा आज उनको बड़ी खुशी है कि वह विंटर लाइन कार्निवल जैसे बड़े आयोजन का हिस्सा बने हैं. उन्होंने कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडियन ओशन जैसे बड़े बैंड भी यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के तहत फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहाड़ी उत्पादों से बने व्यंजनों को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भरोसा जाएगा. उन्होंने कहा स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए पहाड़ी व्यंजन काफी अच्छे होते हैं.

Winter carnival begins in Mussoorie
मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

पढ़ें- उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा उत्तराखंड सरकार ने फिल्म नीति में काफी बदलाव किया है. जिससे उत्तराखंड में आज कई फिल्में शूट रही है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है. सभी काम सिंगल विंडो के माध्यम से किया जा रहे हैं. जिससे उत्तराखंड फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा है.

मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 27 से 30 दिसंबर तक होने वाले मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो गया. बुधवार को लंढौर स्थित सर्वे मैदान में परेड को मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया. इस दौरान परेड का आयोजन किया गया. जिसमें जौनपुर कला मंच, लोक कला मंच, हिमाचल, कुमाउनी, राजस्थानी, हंसा नृत्य नाटक देहरादून, गढ़वाल महासभा, की टीमों ने भी प्रतिभाग किया.

Winter carnival begins in Mussoorie
उत्तराखंड की संस्कृति

कार्निवाल परेड सर्वे मैदान से शुरू होकर लंढौर बाजार, कुलडी, मालरोड़ होते हुए गांधी चौक तक गई. जिसमें रास्ते भर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने कार्निवाल परेड में उतराखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक रंगों को देखा व जमकर उनके साथ नृत्य किया. कार्निवाल परेड में कुमाउं से आयी टीम ने छोलिया नृत्य, शोभायात्रा पेश की. इस दौरान शहर की लोकल संस्थाओं व संस्कृति विभाग से आयी टीमों ने एक से बढ़कर एक गढ़वाली गीत व नृत्यों की शानदार प्रस्तुती की.

पढ़ें- उत्तराखंड में जल्द होगी 4 हजार शिक्षकों की भर्ती, स्थाई निवासियों को ही मिलेगा मौका

फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा आज उनको बड़ी खुशी है कि वह विंटर लाइन कार्निवल जैसे बड़े आयोजन का हिस्सा बने हैं. उन्होंने कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडियन ओशन जैसे बड़े बैंड भी यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के तहत फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पहाड़ी उत्पादों से बने व्यंजनों को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भरोसा जाएगा. उन्होंने कहा स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए पहाड़ी व्यंजन काफी अच्छे होते हैं.

Winter carnival begins in Mussoorie
मसूरी में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

पढ़ें- उत्तराखंड में नर्सिंग अफसरों के पदों पर स्थाई निवासी ही होंगे नियुक्त, वर्षवार होगी भर्तियां

फिल्म निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा उत्तराखंड सरकार ने फिल्म नीति में काफी बदलाव किया है. जिससे उत्तराखंड में आज कई फिल्में शूट रही है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है. सभी काम सिंगल विंडो के माध्यम से किया जा रहे हैं. जिससे उत्तराखंड फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा है.

Last Updated : Dec 27, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.