देहरादून: कोरोना काल में जहां निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले सुर्खियां बन रहे हैं, तो वहीं राजधानी देहरादून का एक निजी स्कूल ऐसा भी है, जिसने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को फ्री में शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है. अजबपुर कला के ओम विहार में स्थित विल फील्ड स्कूल के संचालक राकेश काला ने ये सराहनीय पहल की है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए विल फील्ड स्कूल के संचालक राकेश काला ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस महामारी में कई बच्चे अनाथ हो गए हैं. ऐसे में उन बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए उन्होंने अपने स्कूल में उन्हें नि:शुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- मिशन 'अनमोल मदद': अंतिम समय में जब अपने भूले तो ये युवा दे रहे कंधा
उनका कहना यह है कि अगर कक्षा में 5 से 10 अनाथ बच्चों को शिक्षा दे दी जाए तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा. बिजली का बिल भी उतना ही आना है, टीचर को तनख्वाह भी उतनी ही देनी है, लेकिन इससे बच्चों का भविष्य जरूर सुधर जाएगा. स्कूल ऐसे बच्चों की न सिर्फ फीस माफ करेगा, बल्कि किताबें भी फ्री में मुहैया कराएगा. इसके लिए उन्होंने स्कूल के छात्रों के अभिभावकों से भी बात की है, ताकि वे अपनी पुरानी किताबें स्कूल में दे सकें. इससे उन बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी.
राकेश काला की इस सराहनीय पहल के बाद कुछ एनजीओ ने भी उनसे संपर्क किया और मदद देने की बात कही है. राकेश काला के मुताबिक कुछ एनजीओ ने उनसे संपर्क किया है, जिन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले अनाथ बच्चों को नि:शुल्क भोजन मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा है.
ईटीवी भारत शिक्षक राकेश काला की इस पहल की सराहना करता है. यदि आपकी जानकारी में कोई ऐसा बच्चा है, जिसके सिर से कोरोना की वजह से माता-पिता का साया उठा गया हो और इसकी वजह से उनका पढ़ाई रुक गई तो वो शिक्षक राकेश काला के मोबाइल नंबर 9557754112 पर संपर्क कर सकता है.