देहरादून: प्रदेश में इन दिनों ठंड ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रखी है. वहीं उत्तराखंड में जनवरी महीने का आखिरी हफ्ता बारिश और बर्फबारी वाला रहा और इसी वजह से प्रदेश के तापमान में भी एका एक कमी भी देखी गई. लेकिन फरवरी का यह महीना प्रदेश में ठंड से कुछ राहत देने वाला रहेगा. महीने के पहले दो हफ्तों को ठंड से राहत वाला माना जा रहा है.
मौसम बदलेगा करवट: उत्तराखंड के ऊंचे स्थानों पर जनवरी के आखिरी हफ्ते में भारी बर्फबारी देखने को मिली तो वहीं मैदानी जिलों में बारिश में ठंडी हवाओं को बढ़ा दिया. ऊंचे स्थानों पर तो बर्फबारी के कारण तापमान में कमी आई है साथ ही मैदानी जिलों में भी इसका सीधा असर रहा और शीतलहर ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया. खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त तापमान में काफी गिरावट देखी गई और न्यूनतम तापमान से आम लोगों की दिक्कतें भी बढ़ी. उधर अब आने वाले 1 हफ्ते में लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.
पढ़ें-Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर बन रहा विशेष योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
बारिश और ठंड से मिलेगी राहत: एक तरफ फरवरी के शुरुआती 2 हफ्ते साफ मौसम रहने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ तापमान के भी करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है. इस तरह फरवरी महीने की शुरुआत में लोगों को बारिश और ठंड से भी राहत मिलने वाली है. उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि हालांकि जनवरी के महीने में अंतिम हफ्ते अच्छी बारिश देखने को मिली है. लेकिन फरवरी की शुरुआत में बारिश की आशंका कम ही नजर आ रही है और खास बात यह है कि इसके कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने जा रही है. हालांकि मौसम विभाग 2 हफ्ते के बाद कुछ छिटपुट बारिश होने की उम्मीद जाहिर कर रहा है. वहीं कुछ दिनों बाद ही इस को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.