ETV Bharat / state

चारधाम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 22 अप्रैल से उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम - Weather will be clear in Uttarakhand

22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. वहीं, इसी बीच चारधाम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश पर कल से ब्रेक लग सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 22 अप्रैल से उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा.

weather
22 अप्रैल से उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 8:24 PM IST

22 अप्रैल से उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम

देहरादून: चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आई है. क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार 22 अप्रैल को वेदर साफ रहने की संभावना जताई है. बता दें कि उत्तराखंड में बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारधाम यात्रा की तैयारियों में मुश्किलें आ रही है. अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान से थोड़ी राहत की मिलती नजर आ रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है.

मौसम विभाग की माने तो 22 अप्रैल से राज्य भर में मौसम साफ रहेगा. हालांकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे कुछ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. इस हल्की बारिश का असर अगले दो दिन यानी 24 अप्रैल तक देखने को मिलेगा. राहत की बात ये है कि इस दौरान प्रदेश में कही पर भी तेज बारिश की आशंका नहीं है. मौसम विभाग की माने तो एक मई तक पूरे प्रदेश में ही वेदर साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद

बता दें कि बीते कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम चारधाम यात्रा की तैयारियों में बाधा बन रहा है. बीते दिन चारधाम में अच्छी खासी बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद इलाके में ठंड बढ़ गई थी. वहीं, बारिश और बर्फबारी ने सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी थी. मौसम विभाग ने जिस तरह से मौसम के पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. उसके बाद यह चारधाम यात्रा के लिहाज से भी अच्छी खबर है.

22 अप्रैल से उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम

देहरादून: चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आई है. क्योंकि मौसम विभाग ने शनिवार 22 अप्रैल को वेदर साफ रहने की संभावना जताई है. बता दें कि उत्तराखंड में बीते 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारधाम यात्रा की तैयारियों में मुश्किलें आ रही है. अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान से थोड़ी राहत की मिलती नजर आ रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है.

मौसम विभाग की माने तो 22 अप्रैल से राज्य भर में मौसम साफ रहेगा. हालांकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे कुछ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. इस हल्की बारिश का असर अगले दो दिन यानी 24 अप्रैल तक देखने को मिलेगा. राहत की बात ये है कि इस दौरान प्रदेश में कही पर भी तेज बारिश की आशंका नहीं है. मौसम विभाग की माने तो एक मई तक पूरे प्रदेश में ही वेदर साफ रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग पर टूटा ग्लेशियर, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क बंद

बता दें कि बीते कुछ दिनों से बिगड़ा मौसम चारधाम यात्रा की तैयारियों में बाधा बन रहा है. बीते दिन चारधाम में अच्छी खासी बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद इलाके में ठंड बढ़ गई थी. वहीं, बारिश और बर्फबारी ने सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी थी. मौसम विभाग ने जिस तरह से मौसम के पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. उसके बाद यह चारधाम यात्रा के लिहाज से भी अच्छी खबर है.

Last Updated : Apr 21, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.