देहरादून: प्रदेश शीतलहर शुरू हो गई है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश से पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई हैं. वहीं आज पूरे प्रदेश में बादल छाये रहे. जिससे तापमान 19 डिग्री सेंल्सियस पर पहुंच गया है.
पढ़ें: संविधान निर्माण में इन 15 महिलाओं का रहा है भगीरथ योगदान, आइए जानें...
बता दें कि, मौसम विज्ञान देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में अगले दो दिन तक मैदानी और पहाड़ी जनपदों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. जिससे कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी.
अगर बात करें प्रदेश के 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों की तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बर्फबारी हो सकती है.