देहरादून: कुछ दिनों की राहत के बाद प्रदेश में गुरुवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक एक बार फिर बारिश और हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहने की आशंका जताई है. जिससे अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया 20 और 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है. वहीं प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. विशेषकर अगर बात 21 फरवरी की करें तो प्रदेश के विभिन्न मैदानी जनपदों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ आ सकता है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़े: उत्तराखंडः आज पांच जिलों में बारिश की संभावना, ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज.
गौरतलब है कि प्रदेशवासियों को अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में आगामी 25 फरवरी तक मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ ही रहेगा. इस दौरान प्रदेश के पहाड़ी जनपदों के साथ ही मैदानी जनपदों में भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा.