देहरादून: प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. देवभूमि में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. वहीं, राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में हल्की बारिश और बिजली चमक सकती है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई है और शेष स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा.
प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. पर्वतीय क्षेत्रों में बादलों के मंडराने के साथ ही बर्फबारी की संभावनाएं हैं. पर्वतीय जिलों में अभी भी गरज वाले बादल विकसित होने के चलते हल्की बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों आज बादल छाएं रहेंगे. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड अभी भी बरकरार है. वहीं प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा.
पढ़ें: हल्द्वानी की बेटी दृष्टि ने किया नाम रोशन, सेना में बनी अफसर
वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस और टिहरी में भी अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.