देहरादून: प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर तीन दिन का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेश के लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है और वह स्वयं इस पूरे मसले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादूनः ओपन जिम में वर्कआउट अब फ्री नहीं, इतनी देनी होगी फीस
सीएम त्रिवेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश का आपदा प्रबंधन बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला अधिकारियों से जिले की रिपोर्ट मंगा रहे हैं. मौसम को लेकर प्रदेश में किसी तरह की कोई घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही सभी जिला अधिकारियों को सचेत कर दिया है.
सीएम ने कहा कि इस मौसम में पर्यटक बहुत अधिक संख्या में उत्तराखंड की तरफ पहुंचते हैं. साथ ही पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो और सड़क मार्ग पर यातायात सुचारू रहे इसके लिए पहले ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी को एहतियात बरतनी चाहिए.